नई दिल्ली : आतंक फैलाने के आरोपों से घिरे विवादित इस्लामिक प्रचारक ज़ाकिर नाईक के खिलाफ NIA, इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराकर शिकंजा कसने की तैयारी में है. लेकिन, इससे बचने के लिए ज़ाकिर नाईक मलेशिया में पनाह लेने की कोशिश कर रहा है. NIA सूत्रों के मुताबिक ज़ाकिर नाईक ने मलेशिया में नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया है.


यह भी पढ़ें : IAS मौत : 12 फीट गहरा था स्वीमिंग पूल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण 'डूबना'


नाईक ने भारत में उसके खिलाफ चल रहे मामलों का ज़िक्र नहीं किया


सूत्रों का कहना है कि नागरिकता के लिए किए गए आवेदन में नाईक ने भारत में उसके खिलाफ चल रहे मामलों का ज़िक्र नहीं किया है. इसबीच NIA के सूत्रों का दावा है कि ज़ाकिर के इस मंसूबे पर पानी फिर जाएगा, क्योंकि इंटरपोल ज़ाकिर के खिलाफ़ अगले हफ्ते तक रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर देगा.


यह भी पढ़ें : रामपुर छेड़छाड़ कांड : पीड़िताओं ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार 


ज़ाकिर के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट पहले ही जारी हो चुका है


वहीं ज़ाकिर के खिलाफ आतंकवाद विरोधी धारा के तहत NIA चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है. NIA की अर्जी पर ज़ाकिर के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट पहले ही जारी हो चुका है. क्योंकि, बार-बार सम्मन जारी होने के बाद वो पूछ्ताछ के लिए हाज़िर नहीं हुआ है.