मुंबई: बैंकों से कर्ज लेकर 2650 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मुंबई में गिरफ्तार कर लिया. जूम डेवलपर्स नाम की इस कंपनी ने मुंबई और इंदौर में अपना काम फैला रखा था. कंपनी के निदेशक को अदालत ने दस दिन के लिए जेल भेज दिया है. ये मामला देश में अब तक हुए बैंक लोन के नाम पर धोखाधड़ी के बड़े मामलों में से एक है.


ईडी को काफी दिनों से थी विजय चौधरी की तलाश


विजय चौधरी जूम डेवलपर्स नाम की कंपनी के निदेशक हैं. इनपर 2650 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. ईडी ने कल इसे मुंबई से उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया जब ये सीबीआई दफ्तर से बाहर निकल रहा था. ईडी को काफी दिनों से विजय चौधरी की तलाश थी. लेकिन ये फरार था. मुंबई से पकड़कर इसे इंदौर लाया गया.


चेतक कंस्ट्रक्शन नाम से शुरू किया था कारोबार


आरोप है कि उसने 25 बैंकों से 2650 करोड़ रुपये का कर्ज लिया लेकिन उसे चुकाया नहीं. विजय चौधरी जूम डेवलपर नाम से कंपनी चलाता था. जिसका ऑफिस मुंबई और इंदौर में था. विजय चौधरी ने इंदौर में चेतक कंस्ट्रक्शन नाम से अपना कारोबार शुरू किया था.



विदेशों में भी जमीनें खरीदने लगा विजय चौधरी


चेतक कंस्ट्रक्शन की पहचान बन जाने के बाद उसने जूम डेवलपर्स नाम से कंपनी खड़ी की. जमीनों को गिरवी रखकर बैंकों से लोन लेने लगा. लोन के पैसों को विजय चौधरी खुद की बनाई नई-नई कंपनियों में लगाने लगा. इन कंपनियों को दिखाकर बैंकों से करोड़ों का कर्ज लेता चला गया. इतना ही नहीं लोन के पैसे से विजय चौधरी विदेशों में भी जमीनें खरीदने लगा और विदेशी कंपनियों में पैसे लगाने लगा.


इंदौर और मुंबई के अलावा विजय चौधरी ने अमेरिका, दुबई, ओमान, ब्रिटेन और स्विटजरलैंड में जमीनें खरींदी और पैसा लगाया. जांच में पता चला है कि जिन विदेशी कंपनियों में विजय चौधरी ने पैसा लगाया, वो भी फर्जी थीं या उसी की बनाई हुई थीं. आरोप है कि उसने 485 फर्जी कंपनियां बनाईं थी.


किन बैंक से लिया कितना कर्ज


ABP न्यूज ने एक साल पहले ही विजय चौधरी के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. विजय चौधरी पर पंजाब नेशनल बैंक का 410 करोड़ रुपये, इंडियन बैंक का 340 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 242 करोड़ रुपये, विजया बैंक का 180 करोड़, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 128 करोड़ बकाया है.



ईडी ने की 130 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त


ईडी अब तक विजय चौधरी की 130 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है, जिसमें अमेरिका के कैलिफोर्निया में 1280 एकड़ में फैली जमीन भी शामिल है. जूम डेवलेपर्स के खिलाफ इंदौर में काफी शिकायतें दर्ज की गई थी. तब से पुलिस इनकी तलाश में थी. आखिरकार कल तलाश पूरी हुई.


बैंकों के हजारों करोड़ रुपए डकारने के आरोपी विजय चौधरी को फिलहाल अदालत ने 10 दिन के लिए जेल भेज दिया है. बड़ा सवाल ये है कि बैंकों की नाक के नीचे लोन के नाम पर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा होता रहा है और बैंकों को पता भी नहीं चलता.