वरुण धवन की 'Coolie No 1' का ये सीन हजम करना है मुश्किल, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मज़ाक़
'कुली नंबर 1' को कोई सुपर फ्लॉप तो कोई इसे एंटरटेनिंग बता रहा है. इस बीच फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर इस सीन का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
Coolie No 1: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई इसे सुपर फ्लॉप तो कोई इसे एंटरटेनिंग बता रहा है. इस बीच फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर वरुण धवन के इस सीन का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
बच्चे को बचाने के लिए 'कुली' से 'सुपरमैन' बने वरुण धवन?
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीन रेलवे प्लेटफॉर्म का है. जहां एक बच्चा रेल की पटरी के ठीक बीचो बीच बैठा हुआ है. इस बच्चे को बचाने के लिए वरुण धवन ऊपर से छलांग लगाते हैं और सीधा तेज रफ्तार से बच्चे की ओर बढ़ रही रेल के ऊपर जाकर गिरते हैं. यहां तक तो कुछ बात हजम हो जाती है, लेकिन इसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस सीन में वरुण धवन को ऐसे दिखाया है, जैसे वो कोई 'कुली' ना होकर एक 'सुपरमैन' हो. वरुण तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन से भी तेज भागते नज़र आते हैं और फिर ट्रेन के ठीक आगे कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं. जो प्रेक्टिकली पॉसिबल ही नहीं है.
देखिए ये सीन:
खूब उड़ रहा है मजाकWaah kya scene hai bhai @Varun_dvn ???????????? pic.twitter.com/kEIFU7lpZE
— N (@NayabPokiri) December 24, 2020
जब ट्रेन पर कूदा तो आगे की तरफ कैसे गुटाली मारी। जब यह कूदा उस समय ट्रेन बच्चे से लगभग 2 मीटर दूर थी। तो लगभग 100 की स्पीड में 2 मीटर पार करने में 0.07 सेकंड लगते हैं। तो ये मादरणीय 0.07 सेकंड से कम समय में आगे कूदे वो भी बिना घिसटे और बच्चे को हटा दिया।
RIP भौतिक विज्ञान ???? pic.twitter.com/asoQMPq4gf — रोहित.विश्नोई (@The_Kafir_boy) December 25, 2020
Ye to kuch nahi, Rajnikant hota to train ko wahi rok deta train ki patari ko kheech ke ????????
— ????Deepika????️ (@ArtisticDeepika) December 25, 2020
साल 1995 में आई गोविंदा की 'कुली नंबर वन' का रीमेक है ये फिल्मmotion physics to film makers : pic.twitter.com/hlpLHJLl3f
— Aftab ???????? (@aftab4hemd) December 25, 2020
बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में परेश रावल और जावेद जाफरी ने भी भुमिका निभाई है. यह फिल्म साल 1995 में आई अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नंबर वन' का ही रीमेक है. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था.