दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 100 के पार हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, संक्रमण की दर 12.9 फीसदी हुई
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक लगातार दूसरे दिन कोरोना से 100 से ज़्यादा मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5879 नए केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5,23,117 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी चिंता का सबब बना हुआ है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार दूसरे दिन कोरोना से 100 से ज़्यादा मौतें हुई हैं. बीते 24 घन्टे में कोरोना से 111 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 8,270 पर पहुंच गया है. 20 नवंबर को कोरोना से 118 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 18 नवंबर को कोरोना से अब तक की सबसे ज़्यादा 131 मौतें दर्ज की गई.
दिल्ली में कोरोना से मामले लगातार बढ़ रहे हैं
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5879 नए केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5,23,117 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 6,963 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले मरीज़ों का कुल आंकड़ा 4,75,106 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 39,741 है और कोरोना की संक्रमण दर 12.9 फीसदी पर पहुंच गई है.
बीते 24 घंटे में कुल 45,562 टेस्ट किये गये
बीते 24 घंटे में कुल 45,562 टेस्ट किये गये हैं, जिनमें आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या 21,845 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 23,717 है. अब तक कुल 57,61,078 टेस्ट दिल्ली में किये जा चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 90.82 फीसदी है और सक्रिय मरीज़ों की दर 7.59 फीसदी है. कोरोना की मृत्यु दर 1.58 फीसदी है. वहीं 23,587 मरीज़ होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब आयुर्वेद के डॉक्टर भी कर पाएंगे हड्डी, नाक-कान-गला और दांतों की सर्जरी