Bulldozer Action In Delhi: दिल्ली में आज फिर बुलडोज़र की कार्रवाई देखने को मिली. पूर्वी दिल्ली में कल्याणपुरी के खिचडीपुर इलाक़े में बुलडोज़र की मदद से आज कुछ दुकानें तोड़ दी गयी. हालाँकि इस बार जो बुलडोज़र चला वो नगर निगम की कार्यवाही नहीं थी बल्कि डीडीए की तरफ़ से की गयी कार्यवाही थी. दरअसल डीडीए की ज़मीन पर कमर्शियल एक्टिवीटी पिछले लंबे समय से चल रही थी जिसको आज डीडीए ने बुल्डोजर के ज़रिये हटा दिया.
जहां एक तरफ़ दिल्ली में बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ़ इस पर हो रही सियासत भी बढ़ती जा रही है. कल्याणपुरी में बुलडोज़र चला तो वहाँ के आम आदमा पार्टी से स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार विरोध करने पंहुचे जिन्हें पुलिस ने तुरंत हिरासत में भी ले लिया. तो वहीं दिल्ली सरकार ने आज नगर निगम द्वारा चलाई जा रही बुलडोज़र कार्यवाही को लेकर निगम से रिपोर्ट फ़ाइल करने को कहा है.
दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगमों से मांगी रिपोर्ट
दरअसल दिल्ली सरकार ने 1 अप्रैल से लेकर अब तक की रिपोर्ट तीनों नगर निगमों से माँगी है ताकि ये साफ़ हो सके कि आख़िर ये बुलडोज़र की कार्यवाही किन कारणों से की जा रही है और क्या इसके लिये लोगों को पहले से नोटिस दिये गये थे या नहीं? दिल्ली सरकार की तरफ़ से इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि जहां भी भाजपा वालों को पैसा नहीं मिल रहा है, वहां पर वे एमसीडी का बुलडोजर भेज रहे हैं. आज दिल्ली वाले जानना चाहते हैं कि आखिरकार किस आधार पर किस इलाके में बुलडोजर चल रहा है. इस पर पारदर्शिता होनी चाहिए.
आतिशी ने कहा कि हमारा मानना है कि जब लिस्ट बाहर आएगी, तब दिल्ली वालों को इसकी असलियत पता चलेगी. असलियत यह है कि बीजेपी सिर्फ अपनी गुंडागर्दी के लिए और सिर्फ उगाही के लिए बुलडोजर चलवा रही है. उस रिपोर्ट के आधार पर हम (दिल्ली सरकार) आगे का एक्शन लेंगे. आज दिल्ली में करीब 70 से 80 फ़ीसदी कंस्ट्रक्शन अनाधिकृत है. क्या बीजेपी 80 फ़ीसदी दिल्ली पर बुलडोजर चलाने वाली है. दिल्ली वालों के सामने इसका जवाब आना जरूरी है. आतिशी ने कहा कि जहां पर भी बुलडोजर आएगा, उसका आम आदमी पार्टी विरोध करेगी. सवाल यह है कि क्या कोई गरीब इस शहर में नहीं रह सकता है. यह वही भाजपा है, जो चुनाव आने के समय कहती है कि हम अनऑथराइज्ड कॉलोनी को रेगुलराइज करेंगे.
बीजेपी ने आप पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार ने बीजेपी शासित नगर निगम से रिपोर्ट माँगी तो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस पर जवाब देते हुये कहा कि दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही जो चल रही है वो किसी दूसरे ग्रह में नहीं चल रही है बल्कि दिल्ली में ही चल रही है, उनका आँखों के सामने ही चल रही है. सभी मीडिया इसे कवर भी कर रहा है. आदेश गुप्ता ने कहा कि मैं उनकी चिंता को समझ सकता हूं, उनकी चिंता भू-माफिया और रोहिंग्या- बांग्लादेशियों के ऊपर चल रहे बुलडोज़र को लेकर है.
दरअसल इसे पहले 16 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों के साथ दिल्ली में चल रही बुलडोज़र कार्यवाही को लेकर एक मीटिंग भी की थी. इस मीटिंग में उन्होंने विधायकों से कहा था कि जहां पर भी बुलडोज़र चले उसे रोकने का काम सभी विधायक करें. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम को ऐसी कार्यवाही करने से साफ़ मना भी किया था. साफ़ है कि दिल्ली सरकार अब बुलडोज़र को लेकर बीजेपी शासित नगर निगम को घेरने की तैयारी में है यही वजह है कि अब दिल्ली सरकार ने नगर निगम से बुलडोज़र चलाने को लेकर रिपोर्ट माँगी है ताकि इस पर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही हो सके.
ये भी पढ़ेंः-