दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस सुरक्षित नहीं हैं. पहले जामिया मिलिया इस्लामिया, उसके बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और फिर अब गार्गी कॉलेज. दक्षिणी दिल्ली के कॉलेज में 30-35 की संख्या में बदमाश जबरदस्ती घुस गये और उनके साथ घिनौनी हरकत की. छात्राओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.
राजधानी में कैंपस की सुरक्षा पर सवाल
सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक, गुरुवार की शाम 6.30 बजे कॉलेज में वार्षिक समारोह चल रहा था. इसी बीच शराबी लोगों का झुंड कॉलेज के गेट पर इकट्ठा होकर जबरदस्ती घुस गया और कार्यक्रम में रुकावट पैदा करने लगा. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बदमाशों ने दुर्व्यवहार किया. नाम ना बताने की शर्त पर एक छात्रा ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे मेडिकल आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गये हैं.
छात्रा ने बताया कि हर तरफ चीख पुकार सुनायी दे रही थी. बदमाशों से बचकर भागने की कोशिश के बीच जब एक छात्रा खुले में पहुंची तो शराबियों ने घेरकर उसे दबोच लिया और तीन बार उसे छुआ. 40 मिनट तक उसे बदमाशों के बीच चंगुल में रहना पड़ा. छात्रा बताती है, "जब मैं खाली जगह पहुंती तो एक बदमाश ने मेरे ऊपर मास्टरबेट कर दिया."
कॉलेज में बदमाशों ने बनाए मेडिकल आपातकाल जैसे हालात
छात्राओं का आरोप है कि कैंपस के आसपास तैनात पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के चंगुल से बचाने के लिए कुछ नहीं किया. उनका कहना है कि 30-35 की संख्या में घुसे बदमाश कॉलेज स्टूडेंट नहीं थे. हमारे पास कैंपस के अंदर उनके धूम्रपान करने की तस्वीर है. बदमाशों में आधे से ज्यादा शराब पिए हुए थे. छात्रा ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि प्रशासन ने उपद्रवी बदमाशों पर काबू करने के लिए कुछ नहीं किया. हालांकि, प्रशासन अगर चाहता तो चंद कदम की दूरी पर ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात थे.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने इसे बहुत ही गंभीर और चिंता का मामला बताया है. साथ ही ये भी कहा कि उनसे किसी ने रिपोर्ट नहीं की है. वहीं, पुलिस ने बताया कि हमें ना तो कॉलेज प्रशासन और ना ही छात्राओं की तरफ से कोई शिकायत मिली है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है.
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हुई, 40 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि
BJP सांसद का अजीबोगरीब तर्क, कहा- धोती कुर्ता की जगह लोग पहन रहे कोट और जैकेट, तो फिर मंदी कहां है?