नई दिल्ली: दिल्ली से बिहार जाने वाले मजदूरों के टिकट किराए को लेकर दिल्ली सरकार और बिहार सरकार के बीच राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से दावा किया गया है कि बुधवार को दिल्ली से बिहार के लिए निकली तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जाने वाले मजदूरों का किराया दिल्ली सरकार दे रही है. बुधवार को बिहार के अलग अलग इलाकों के लिए आज 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुईं हैं. ये ट्रेन भागलपुर, दरभंगा और बरौनी जाएंगी.
दिल्ली सरकार के मुताबिक अभी तक जो दो ट्रेन बिहार गई है उनका खर्चा दिल्ली सरकार ने उठाया है, और आज जो तीन ट्रेन बिहार जा रही हैं उनका खर्चा भी दिल्ली सरकार उठा रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा, "आज बिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई. सभी के खाने का प्रबंध और टिकट का खर्च दिल्ली सरकार की ओर से किया गया है."
दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार ने ट्रेन के खर्च पर अभी किसी तरह का कोई औपचारिक जवाब नहीं दिया है. बिहार के लिए और संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजने की तैयारी दिल्ली सरकार कर रही है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अगर बिहार सरकार पैसा नहीं देगी तो पहले की तरह ही आगे भी दिल्ली सरकार दिल्ली में फंसे बिहार के लोगों को बिहार पहुंचाने के लिए खर्चा उठाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार जाने वाली ट्रेन में यात्री किराये को लेकर पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि मजदूरों के किराए का भुगतान पार्टी ने किया था लेकिन बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस दावे को सिरे से नकार दिया था. जिसके बाद से दोनों ही सरकारों के बीच श्रेय लेने की होड़ लग गई थी.
यहां पढ़ें
पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- हम श्रम कानून नहीं बदलेंगे