दिल्ली: बेगमपुर इलाके में रविवार को नाबालिक लड़की की हत्या को लेकर मृतक के घर के पास कुछ हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों का आरोप है कि मामला लव जेहाद का है.
नाबालिक लड़की के शादी से साफ इंकार के बाद भी आरोपी लइक खान लड़की को तंग कर रहा था. हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है साथ ही किसी को भी पीड़िता के घर की तरफ नहीं जाने की इजाजत दी जा रही है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई 5 टीमें
पुलिस के मुताबिक आरोपी लइक खान की गिरफ्तारी के लिए 5 अलग टीमें बनाई गई है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई और दूसरी जगह पर छापे मारी कर रही हैं. पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को लव जिहाद से अलग बता रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे. जब लइक पकड़ा जाएगा तब ही मामला पूरी तरह साफ हो पायेगा.
मामले में पुलिस ने मुकदमा पीड़ित के चचेरे भाई के बयान पर दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक, "लइक ने मुझे 200 रुपए दिए और चिकन लाने को कहा. इसके बाद मैं जब रात पौने आठ बजे लौटा तो देखा कि लइक जल्दबाजी में दरवाजा बंद करके जा रहा है. उसके कपड़ों पर भी कुछ लगा हुआ था. मैंने उसे आवाज लगाई लेकिन वो अनसुना कर चला गया."
बहन खून में लथपथ पड़ी थी
शिकायत में आगे कहा गया कि, "मैंने अपनी बहन को फोन किया घन्टी की आवाज घर के अंदर से ही आ रही थी. फिर मैं वहीं पर बैठ गया. तभी पीड़ित की मां आ गई और जब उन्हें सारी बात बताई तो घर का ताला बगल के घर से हथौड़ी लाकर ताला तोड़ दिया. अंदर बहन खून से लथपथ पड़ी थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."
हालांकि इस मामले में सवाल ये भी उठता है कि जब पीड़िता के भाई ने लइक खान को ताला लगाकर जाते देखा तो उसे रोका क्यो नहीं. क्यों तुरंत आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं दी. हालांकि इन सभी सवालों के जवाब तो आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस की मुकम्मल तफ्तीश के बाद ही साफ हो पाएंगे.
यह भी पढ़ें.
क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताई ये दो बड़ी वजहें