'आतिशी की आतिशबाजी होने वाली है...' सोशल मीडिया पर दिल्ली की नई CM को लेकर क्या बोल रहे लोग?
Delhi New CM Atishi Marlena: दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद अब आतिशी को नए सीएम बनाने का ऐलान किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Atishi Marlena Delhi New CM: दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (17 सितंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. इस पर ज्यादातर विधायकों ने सहमति भी जताई. आतिशी के सीएम बनने के ऐलान के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि आतिशी मार्लेना को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. बीजेपी चाहती थी कि सुनीता केजरीवाल सीएम बने ताकि आम आदमी पार्टी को वंशवाद राजनीति (Dynasty Politics) के लिए ब्लेम किया जा सके.
Breaking!🚨
— Kamlesh katara (@Kamlesh_k03) September 17, 2024
Atishi Marlena is selected as New Chief Minister of Delhi after Arvind Kejriwal resignation
BJP wanted Sunita Kejriwal as CM so that it can blame AAP for Dynasty politics 😭 😅 pic.twitter.com/8PGHT6Hl2F
'आतिशी की आतिशबाजी होने जा रही है'
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिल्ली में नए मुख्यमंत्री की दिवाली से पहले ही आतिशी की आतिशबाजी होने जा रही है.
#Atishi#KejriwalResigns
— अल्हड़ फक्कड़। (@pradeep31591353) September 17, 2024
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री की दिवाली से पहले ही आतिशी की आतिश बाजी होने जा रही है। pic.twitter.com/XBhrl1bwOW
मीम भी किया शेयर
वहीं दूसरी ओर वीना जैन नाम की यूजर ने एक्स पर लिखा कि आतिशी मर्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. इसके साथ ही वीना ने एक मीम शेयर किया है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत काफी frustated नजर आ रहे हैं. यूजर ने इस मीम में रजनीकांत की तुलना पीएम मोदी, अमित शाह और मनोज तिवारी से की है.
Breaking!🚨
— Veena Jain (@DrJain21) September 17, 2024
Atishi Marlena will be the New Chief Minister of Delhi
- Modi
- Amit Shah
- Manoj Tiwari. Right now 👇😆#DelhiChiefMinister #Atishi #Haryana pic.twitter.com/27PMJdd6Rm
यह भी पढ़ें:-
आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने नाम का प्रस्ताव रखा