अंकित शर्मा मर्डर: केजरीवाल की 'खामोशी' पर बोले गंभीर- ताहिर हुसैन दोषी हुए तो माफी नहीं मिलेगी
दिल्ली हिंसा पर सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खामोशी पर सवाल उठाये हैं. गंभीर ने हिंसा का शिकार हुए IB जवान अंकित शर्मा की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि ये घटना के माफी के काबिल नहीं है.
दिल्ली हिंसा: उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में फैली हिंसा के बाद मरने वालों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है. जबकि घायलों की संख्या 200 से भी ज्यादा बताई जा रही है. इसी बीच हिंसा पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. आज एक बार फिर हिंसा पर क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने अपनी बात रखी.
अरविंद केजरीवाल की खामोशी पर सवाल- गौतम गंभीर
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "IB जवान अंकित शर्मा को मार कर लाश नाली में फ़ेंक देना, घर में दंगाइयों को पनाह देना और पेट्रोल बम फेंकना! ऐसे आरोप एक प्रतिनिधि पर लग रहें है! अगर ये साबित होता है, तो ताहिर हुसैन को ना जनता माफ़ करेगी, ना कानून और ना भगवान." उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खामोशी पर भी सवाल उठाया.
IB जवान अंकित शर्मा को मार कर लाश नाली में फ़ेंक देना, घर में दंगाइयों को पनाह देना और पेट्रोल बम फेंकना! ऐसे आरोप एक प्रतिनिधि पर लग रहें है! अगर ये साबित होता है, तो ताहिर हुसैन को ना जनता माफ़ करेगी, ना कानून और ना भगवान
Mr @ArvindKejriwal, your silence is deafeaning — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 27, 2020
कपिल मिश्रा के खिलाफ भी बोल चुके हैं गंभीर
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली हिंसा पर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने तल्ख टिप्पणी की है. इससे पहले भी गौतम गंभीर अपनी ही पार्टी के नेता को लपेटे में ले चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कपिल मिश्रा हों या किसी भी पार्टी के नेता, अगर आप उकसावे के लिए भाषण देंगे तो यह अस्वीकार्य है. हिंसा के लिए कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने तो यहां तक कहा कि भड़काऊ भाषण उनके नजदीक बर्दाश्त के योग्य नहीं है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली हिंसा का बुरा असर: घर छोड़कर जा रहे हैं डरे हुए लोग, ABP न्यूज से बोले- वापस नहीं आएंगे
मिसाल: हिंसा के दौरान यमुना विहार में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हिंदू-मुस्लिम