अमेरिका में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार बैर्नी सैंडर्स ने भारत को हथियार बेचने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने भारत दौरे पर गये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जलवायु परिवर्तन पर भारत से समझौता करने की सलाह दी है. बैर्नी सैंडर्स का ये बयान काफी अहम हो जाता है.


अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दो दिवसीय दौरे से पर हैं. अपने दौरे के क्रम में सोमवार को ट्रंप ने एलान किया था कि अमेरिका भारत के साथ करीब 3 बिलियन डॉलर का रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर करेगा. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मंगलवार को करीब 3 बिलियन डॉलर कीमत वाली सैन्य हेलीकॉप्टर्स और अन्य हथियारों की डील भारत से की जाएगी."





ट्रंप के एलान के बाद बैर्नी सैंडर्स ने ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत से 3 बिलियन डॉलर का रक्षा सौदा करने के बजाये अमेरिका को उसके साथ जलवायु परिवर्तन पर  समझौता करना चाहिए. हम वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने और नवीकरणीय ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक साथ काम कर सकते हैं. बैर्नी सैंडर्स की आपत्ति के बाद व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी ने अमेरिका के समझौते का बचाव किया है. जोशुआ व्हाइट ने कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस में काम करने पर गर्व है. व्हाइट हाउस में काम करने के दौरान उन्होंने ऊर्जा, जलवायु को ठीक करने में भारत के साथ सहयोग किया है.


कोरोना वायरस: चीन में मौत का आंकड़ा 2500 के पार पहुंचा, 77 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित


ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर ने की CAA-NRC की आलोचना, पीएम मोदी का भी जिक्र किया