(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- यादगार पांच साल के लिए शुक्रिया
अपने फेसबुक पोस्ट में अमृता फडणवीस ने ये बात लिखी. इसके साथ ही उन्होंने एक शेर भी साधा किया. ''पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएँ लेकर, खिज़ां की ज़द में हूँ मौसम ज़रा बदलने दे!''
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार महज 80 घंटे ही चल पाई. 23 नवंबर को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद फडणवीस ने भी इस्तीफे की घोषणा कर दी. अब देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक फेसबुक पोस्ट में महाराष्ट्र का धन्यवाद किया.
अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने एक शेर साझा की. उन्होंने लिखा, ''पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएँ लेकर, खिज़ां की ज़द में हूँ मौसम ज़रा बदलने दे!'' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''वाहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए महाराष्ट्र का शुक्रिया. आपने जो प्यार बरसाया है वो हमेशा मेरी यादों में रहेगा. सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मैंने पूरी क्षमता के साथ कोशिश की. जय हिंद , जय भारत !''
उद्धव ठाकरे को चुना गया गठबंधन का नेता, कहा- हम परिवार की तरह काम करेंगे
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुबह अजित पवार उनसे मिले थे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें महसूस हुआ कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और हम खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होना चाहते इसलिये यह फैसला किया. फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होगी और जवाबदेह विपक्ष के तौर पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष के रूप में जनता की आवाज बनेगी. फडणवीस ने शिवसेना पर आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए लालायित थी और इसके लिए पार्टी से हिंदुत्व के एजेंडे को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चरणों में रख दिया.