दुनिया को अपने रहस्यों में उलझाकर रख देने वाले तानाशाह किम जोंग ने अपना बॉडीगार्ड बदल दिया है. इंटरनेशन मीडिया में ये रिपोर्ट दक्षिण कोरिया के रास्ते बाहर आई है. बताया जा रहा है कि किम जोंग ने अपनी सुरक्षा करने वाली टीम के मुखिया के साथ ही देश के खुफिया प्रमुख को बदल दिया है. आखिर तानाशाह का इरादा क्या है. जिंदा होने और असली नकली के रहस्य के बीच अब खबर ये आई है कि दुनिया के इस सबसे कम उम्र के तानाशाह ने अपना बॉडीगार्ड बदल दिया है.


तानाशाह की रहस्यमयी दुनिया से ये ताजा और नई खबर सामने आई है. तानाशाह ने अपना बॉडीगार्ड क्यों बदला है, क्या तानाशाह किसी नई प्लानिंग में है या फिर तानाशाह ने अपने बॉडीगार्ड को कोई सजा दी है. इन सवालों के साथ इंटरनेशनल मीडिया तरह तरह की अटकलें लगा रही है. बॉडीगार्ड बदले जाने की पूरी रिपोर्ट जानने से पहले आपको किम जोंग के बॉडीगार्ड के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.


वीडियो में किम का काफिला रोड के एक हिस्से से गुजर रहा है दूसरी ओर गाड़ियां थमी हुई है. तानाशाह किम जब भी किसी दौरे पर होता तो ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलती. तानाशाह की चाल को करीब से समझने वाले इंटरनेशनल मीडिया महारथियों के मुताबिक तानाशाह का सुरक्षा घेरा तीन चक्रों में बंटा हुआ है. तानाशाह जब भी कभी किसी दौरे पर होता उसके पास सुरक्षाकर्मियों का बड़ा मजमा लगा होता है. यहां तक की तानाशाह जब गाड़ी में बैठकर जा रहा होता है तब भी पचास से लेकर सौ सौ जवानों की टीम उसे पैदल एस्कॉर्ट करती दिखती है.


असल में तानाशाह अपनी सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेता और अपनी सुरक्षा में तानाशाह देश के सैनिकों को तैनात करता है. सुरक्षा घेरे के हिसाब से सैनिकों की वर्दी या ड्रेस तय की जाती है. तानाशाह के सबसे करीबी सुरक्षा घेरे में तैनात जवान किम जोंग की लंबाई के ही होते हैं. इन्हें देश की कोरियन पीपल्स आर्मी चुनती है. ये जवान मार्शल आर्ट, निशानेबाजी और बंदूक चलाने में माहिर होते हैं.


बड़ी बात ये होती है कि तानाशाह की सुरक्षा में एक बार तैनात होने के बाद उसे नौकरी छोड़ने की आजादी नहीं होती और तानाशाह के सुरक्षा बेड़े में वही लोग चुने जाते हैं जो या तो तानाशाह से किसी न किसी रूप में जुड़े होते हैं. तानाशाह के सुरक्षा घेरे के दूसरे चक्र में जो जवान होते हैं वो तानाशाह के आने जाने और खाने पीने का ख्याल रखते हैं. तानाशाह जब ट्रेन से दौरा करता तो देखिये कैसे बाहर निकलने के लिए उसके बॉडीगार्ड इंतजाम करते हैं. माना जाता है कि ऐसी सुरक्षा व्यवस्था दुनिया के किसी देश के प्रमुख की नहीं है जैसी उत्तर कोरिया के तानाशाह की है.


सवाल ये कि असली नकली तानाशाह की चर्चा के बीच किम जोंग के कुनबे से बॉडीगार्ड के बदले जाने की खबर बाहर क्यों आई है. खबर ये है कि उत्तर कोरिया की टॉप खुफिया एजेंसी के मुखिया और सुप्रीम गार्ड कमांडर को बदल दिया है. कोरियन हेराल्ड सहित कई विदेशी अखबारों ने खबर छापी है कि इसी के पास किम जोंग उन और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. अखबार के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल रिम क्वांग ली को तानाशाह ने अपने खुफिया प्रमुख पद से हटा दिया है. तानाशाह ने अपना सुप्रीम गार्ड कमांडर क्वाक चांग सीक को भी हटा दिया है लेकिन बनाया किसे है उसकी जानकारी सामने नहीं आई है. ब्रिटेन के एक अखबार के मुताबिक किम जोंग की रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद ये बातें सामने आई है.


यहां पढ़ें


चीन पर आर्थिक प्रतिबंध के पक्ष में अमेरिका!