(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संजू की वजह से आगे बड़ी 'सूरमा' की डेट, अब 13 जुलाई को होगी रिलीज
जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
मुंबई: लोकप्रिय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'सूरमा' की रिलीज डेट संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' की वजह से आगे बढ़ा दी गई है. पहले 'सूरमा' 6 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 13 जुलाई कर दिया गया है. बता दें कि संजू फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है. रणबीर कपूर की इस फिल्म का जब से टीजर रिलीज हुआ है तभी से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे देखते हुए सूरमा के मेकर् ने इसकी रिलीज को दो हफ्ते आगे बढ़ा दिया ताकि नुकसान ना उठाना पड़े. देशभर में रिलीज होगी.
शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनके ड्रैग की स्पीड 145 किलोमीटर प्रतिघंटा है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें 'फ्लिकर सिंह' के नाम से जाना जाता है.
जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है
Trailer Dekh kar hee Pata Chalega.. Kya Hai SOORMA ????
Although..Maine bhi Nahi Dekhi Abhi ???? Intzaar Intzaar ... — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 27, 2018
सोनी पिक्च र्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित 'सूरमा' शाद अली द्वारा लिखित और निर्देशित है.