नई दिल्ली: देश भर में रक्षा बंधन का जश्न शुरू हो चुकी है. इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी किसी से पीछे नहीं हैं. हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. दिशा का ये खास वीडियो रक्षा बंधन और उनके भाई के लिए ही है. वीडियो में दिशा अपने दस साल छोटे भाई के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही है लवो भी काफी खास अंदाज से. दिशा के इस खास अंदाज की बात करें तो उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करने वाली रक्षा बंधन की पुरानी तस्वीर देखी और हू-ब-हू सब कुछ वैसे ही दोबारा रिक्रिएट किया.


Watch: रेखा संग धर्मेंद्र ने एक बार फिर से किया 'रफ्ता-रफ्ता', सलमान ने भी लगाए ठुमके


वीडियो में दिशा बता रही हैं कि वो हर साल शूटिंग और बिजी शेड्यूल के चलते भाई के साथ रक्षा बंधन का सेलिब्रेशन मिस कर जाती हैं. ऐसे में इस बार उन्होंने पहले ही इस दिन को अपने भाई के साथ अच्छे से सेलिब्रेट करने के लिए टाइम निकाल लिया है. खैर आपको बता दें कि ये एक विज्ञापन है. इस विज्ञापन में दिशा के साथ उनके भाई सूर्यांश है.


Lakme Fashion Week में ब्लैक हॉट लुक में रैम्प पर करिश्मा कपूर ने दिखाया गजब का स्वैग





दिशा पटानी बताती हैं कि वे अपने भाई के साथ काफी लंबे समय से समय नहीं बिता सकी हैं और वे अपने भाई के लिए सब चीजें वैसी ही करती हैं जैसे उनके बचपन में किया करती थीं. दिशा पटानी अपने भाई को सरप्राइज देती हैं, और वह भी हैरान रह जाता है. बहन-भाई के रिश्ते से जुड़ा ये वीडियो वाकई खास है, और रक्षा बंधन के मौके पर एकदम सटीक भी है.


The Zoya Factor: मेकओवर के बाद सैलून से नया LOOK छुपाते हुए निकलीं सोनम कपूर



Lakme Fashion Week: शाहिद कपूर के सााथ पहली बार रैम्प पर उतरीं दिशा पाटनी, थम गई निगाहें


बता दें कि दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में भला वो रक्षा बंधन से जुड़ा अपडेट फैंस के साझा न करती ये कैसे हो सकता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा बहुत जल्द सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में दिशा शाहिद कपूर के साथ लैक्मे फैशन वीक में काफी हॉट अंदाज में रैम्प वॉक करती दिखाई दी थी. दिशा आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बागी 2' में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही आपके बता दें कि दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं.