Petrol-Diesel Rates: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की, जो 5 नवंबर की मध्यरात्रि से लागू होगी. यह ऐलान केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कमी के बाद किया गया है. केंद्र ने 4 नवंबर से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी की कटौती की थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वैट और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कमी के मद्देनजर राज्य के खजाने को सालाना 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान होगा. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार को पेट्रोल 104.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
वहीं कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने भी वैट में कमी करके जनता को कुछ राहत दी है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी वैट में 4 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने कहा, डीजल पर अतिरिक्त कर को 1.5 रुपये और पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में 2 रुपये प्रति लीटर कमी करने का निर्णय लिया गया है. इन फैसलों के कारण केंद्र शासन द्वारा दी गई राहत के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के रिटेल दाम में 7 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी. वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया," केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ओर से दी गई राहत के बाद उपभोक्ताओं को पेट्रोल में 10.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15.22 रुपये प्रति लीटर का लाभ मिलेगा."
कहां-कितनी है तेल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई और उसी अनुसार डीजल का दाम 98.42 रुपए प्रति लीटर से गिरकर 86.67 प्रति लीटर हो गया. मुंबई में पेट्रोल के दाम 5.87 रुपये घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 12.48 रुपये कम होकर 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में डीजल की कीमत 5.82 रुपये घटकर 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11.77 रुपये घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गई. यूपी में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो गया है. वैट की दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जिससे ईंधन की दरों में अंतर होता है.
उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर वैट सात रुपये और डीजल पर दो रुपये घटाया है. ऐसे में यहां दोनों उत्पाद 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुए हैं. वहीं, बिहार सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 2 रुपये की कमी का फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की. वहीं, हिमाचल प्रदेश ने इन दोनों उत्पादों पर जल्द वैट घटाने की बात कही है.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने अपने राज्य में पेट्रोल व डीजल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा कर दी. वहीं, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की. वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी राज्य में पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 7 रुपये की कमी का एलान किया.
ये भी पढ़ें