डीएमके नेता डिंडीगुल लियोनी कोयंबटूर में चुनावी रैली के दौरान विवादित टिप्पणी कर बुरे फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर उनके खिलाफ पार्टी की महिला विंग प्रमुख और सांसद कनिमोझी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. डिंडीगुल लियोनी ने महिलाओं की तुलना गायों से करते हुए उनको 'गैलन' की तरह बताया.


महिलाओं की तुलना DMK नेता ने गायों से की


वायरल वीडियो में डीएमके उम्मीदवार को कहते हुए सुना जा सकता है, "महिलाएं विदेशी गायों का दूध पीकर मोटी हो रही हैं." महिलाओं का मजाक उड़ाते हुए उम्मीदवार यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपने हाथ का इस्तेमाल भद्दा इशारा करने के लिए भी किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को ताली बजाते और हंसते हुए सुना जा सकता है. लियोनी ने कहा, "आप जानते हैं, गायों की कई किस्में होती हैं. फार्म में आपने विदेशी गायों को देखा होगा. लोग विदेशी गायों के लिए दूध देने की मशीन का इस्तेमाल करते हैं.



एक शख्स मशीन की मदद से 40 लीटर दूध एक घंटे में निकाल सकता है. उस दूध को पीकर सभी महिलाएं बैलून की तरह मोटी हो रही हैं. पहले, महिलाओं की कमर पतली और कूल्हे 8 नंबर की तरह होते थे. महिलाएं अपने बच्चे को कूल्हे पर संभाल सकती थीं. लेकिन, आजकल उनसे एक बच्चा संभल नहीं सकता क्योंकि उनका फिगर गैलन की तरह हो गया है. हमारे बच्चों का भी वजन बढ़ गया है."






शर्मनाक बयान पर लोगों का भड़का गुस्सा


जिस वक्त लियोनी महिलाओं के वजन बढ़ने की वजह बता रहे थे, उस वक्त एक कार्यकर्ता ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने धारा प्रवाह भाषण जारी रखा. सोशल मीडिया पर शर्मनाक बयान सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सांसद कनिमोझी को टैग कर यूजर लियोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शर्मनाक! वो कौन सा दूध पीते हैं? क्या उन्हें पता है पोस्ट प्रेगनेन्सी या हार्मोनल बदलावों के दौरान महिला के शरीर में क्या होता है?"






गौरतलब है कि चुनावी रैली में नेताओं के बयान का स्तर गिरने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्लास्टर का मजाक उड़ा चुके हैं.