एक्सप्लोरर
Advertisement
तमिलनाडु: DMK विधायक जे अंबाजगन का निधन, कोरोना वायरस से थे पीड़ित
देश में कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का पहला मामला सामने आया है. डीएमके के विधायक की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.
चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना वायरस ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के विधायक जे अंबाजगन की जान ले ली है. चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में उनका इलाज चल रहा था. बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया. एक हफ्ते पहले जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. देश में कोरोना से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये पहला मामला है.
बताया जा रहा है विधायक जे अंबाजगन को अन्य बीमारियां भी थी. उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी. उनका शुगर लेवल भी हाई था. बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
रेला इंस्टीट्यूट का कहना है कि जे अंबाजगन की तबीयत सोमवार शाम को ज्यादा बिगड़ गई थी. उनका दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा था. उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. बुधवार सुबह उनका निधन हो गया.
तमिलनाडु दूसरा राज्य, जहां सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले तमिलनाडु में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में अबतक 34,914 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इसमें 307 लोगों की मौत हो चुकी है. 18 हजार करीब लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 हजार लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चेन्नई और आसपास के जिलों में कोरोना मामलों की 75 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें-
ताजा अपडेट: देश में 24 घंटों में सामने आए 9985 नए केस, पिछले एक दिन में हुई 279 की मौत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion