नई दिल्ली: करीब 12 दिन पहले अलीगढ़ के रहने वाले 22 साल के इंजीनियर आसिफ खान को हार्ट अटैक आया. उस समय उनके हार्ट ने पूरे एक घंटे तक काम करना बंद कर दिया था. उन्हें उनके परिवार वालों ने अपोलो अस्पातल में भर्ती कराया. आसिफ जब बीते शुक्रवार को अस्पताल से बाहर आ रहे थे तो कई लोग इसे चमत्कार बता रहे थे.


कुछ दिन पहले ही जब डॉक्टर उसका मेडिकल चेक-अप कर ही रहे थे उसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया था. जैसे ही उसके हार्ट ने काम करना बंद किया वैसे ही डॉक्टरों ने उसे सीपीआर और डीफिब्रिलेटर मुहैया कराया. इससे शरीर की रक्तचाप बना रहा.


एक हफ़्ते बाद उन्हें फिर से हार्ट अटैक आया. यह अटैक उस समय आया था जब वह जमे हुए खून को खत्म करने के लिए एंजियोग्राफी करा रहे थे. जिसके बाद डाक्टरों ने स्टेंट लगा दिया था. आसिफ के पिता अलीगढ़ में चाय विक्रेता हैं.


डॉक्टरों को लग रहा था कि उसका दिमाग काम करना बंद कर सकता है. किसी भी पल उसकी मौत हो सकती थी लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. 12 दिन के बाद वह अस्पताल से सही सलामत बाहर आ गया. यह चमत्कार नहीं तो क्या है?