Electric Charging Station inauguration:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन की पर्किंग एरिया से दिल्ली में 11 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का उद्घाटन किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने आज पूरी दुनिया को सबसे किफ़ायती मॉडल दिया है. यहां चार्जिंग कराने पर ई-वाहन चलाना बेहद सस्ता होगा. यहां दो पहिया ईवी पर 7 पैसे, तीन पहिया पर 8 पैसे और कार पर 33 पैसे प्रति किलोमीटर खर्चा आएगा. इन 11 चार्जिंग स्टेशनों में 73 चार्जिंग प्वाइंट्स और 12 स्वैपिंग स्टेशन हैं, जहां तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा. अगले दो महीने में दिल्ली में 100 ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जाएंगे, जहां 900 चार्जिंग प्वाइंट्स और 103 स्वैपिंग स्टेशन होंगे.

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईवी पॉलिसी के तहत दिल्ली सरकार ने 2024 तक दिल्ली में कुल खरीदे गए वाहनों में से 25 फीसद इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य रखा है और दो साल में सरकार ने 10 फीसद लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. इस दौरान चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को ज्यादा महत्व दिया है, जिसने ईवी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है. पिछले दो साल में दिल्ली में 70 हजार ई-वाहन खरीदे गए हैं और दिल्ली ने इस मामले में न्यू यॉर्क और कैलिफोर्निया को भी पीछे छोड़ दिया है.

 

करीब 70 हजार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगस्त 2020 में जब हम लोगों ने दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी निकाली थी, तो हमें उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी और इतनी तेजी से आगे बढ़ेगी. उस समय हम लोगों ने लक्ष्य रखा था कि 2024 में दिल्ली में जितने नए वाहन खरीदे जाएं, उनमें कम से कम 25 फीसद इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि ईवी पॉलिसी को शुरू हुए दो साल हुए हैं और दो साल में ही हम लोगों ने करीब 10 फीसद अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. आज दिल्ली में जितने वाहन खरीदे जाते हैं, उसका लगभग 10 फीसद इलेक्ट्रिक वाहन हैं. पिछले दो साल में दिल्ली के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बहुत जबरदस्त प्रगति हुई है. पिछले दो साल में करीब 70 हजार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं. 

 

ईवी को अपनाने में न्यूयार्क, कैलिफोर्निया हुए पीछे 

 

केजरीवाल ने कहा कि जितनी तेजी से दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सेक्टर का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कंवर्जन हो रहा है, उतनी तेजी दुनिया के किसी भी शहर में नहीं देखी गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के मामले में न्यू यॉर्क और कैलिफोर्निया सबसे आगे माने जाते हैं, उनको भी दिल्ली ने पीछे छोड़ दिया है.

 

इलेक्ट्रिक वाहन ऐसे बचा सकता है आपके पैसे

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन पर ई-वाहन मालिकों से तीन रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्जिंग शुल्क लिया जा रहा है. वर्तमान में पेट्रोल से चलने वाले एक स्कूटर पर औसतन 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्चा आता है, जबकि इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर केवल 7 पैसा प्रति किलोमीटर खर्चा आता है. उसी तरह, सीएनजी के थ्री-व्हीलर को चलाने में 2.62 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्चा आता है. वही, अगर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर यहां चार्ज करेगा तो उसका 8 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आएगा. इसी तरह, पेट्रोल कार को चलाने में 7 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्चा आता है, जबकि ईलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग पर मात्र 33 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आएगा.

 

इन साइट्स पर शुरू हुए चार्जिंग स्टेशन

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिन ई-चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया है, उनमें इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पार्किंग, सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पार्किंग, वसंत विहार मेट्रो स्टेशन, कैर डिपो, द्वारका मोर मेट्रो स्टेशन पार्किंग, शादीपुर डीटीसी डिपो, सरिता विहार मेट्रो स्टेशन पार्किंग, मोहन एस्टेट मेट्रो पार्किंग, हरकेश नगर ओखला मेट्रो स्टेशन पार्किंग, हौज खास मेट्रो स्टेशन पार्किंग, स्टार मॉल के पास पार्किंग एरिया शामिल हैं.

 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI