Saket Gokhale News: अहमदाबाद की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मंगलवार (13 अगस्त) को तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले के खिलाफ एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आपराधिक आरोप तय किये. यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दी. गोखले के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर से उत्पन्न हुआ है, जो उनके जरिए ‘क्राउड फंडिंग’ के माध्यम से इकट्ठा किए गए पैसे के कथित दुरुपयोग के संबंध में दर्ज की गई थी.


केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अहमदाबाद (ग्रामीण) और विशेष पीएमएलए अदालत, अहमदाबाद ने आज धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत राज्यसभा सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले के खिलाफ आपराधिक आरोप तय किए.’’ एजेंसी ने कहा कि 31 वर्षीय सांसद के खिलाफ धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र पिछले साल दाखिल किया गया था. ईडी ने उन्हें जनवरी 2023 में गिरफ्तार किया था.


2022 में गिरफ्तार किए गए थे साकेत गोखले


ईडी ने कहा, "उनके खिलाफ पुलिस मामले (गुजरात पुलिस) में अनुसूचित अपराध के लिए भी आरोप तय किए गए हैं." ईडी ने कहा कि विशेष अदालत ने धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत कार्यवाही को तब तक स्थगित रखने के लिए गोखले द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 309 के तहत दायर आवेदन को भी खारिज कर दिया था, जब तक उनके खिलाफ दर्ज अनुसूचित अपराध का मामला अदालत द्वारा तय नहीं हो जाता. राज्य पुलिस ने लोगों से चंदा के जरिए एकत्र किए गए धन के कथित दुरुपयोग के मामले में गोखले को दिसंबर 2022 में दिल्ली से गिरफ्तार किया था.


टीएमसी सांसद ने कहां खर्च किया पैसा?


ईडी ने कहा कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उन्होंने जनता से पैसा इकट्ठा किया था और खुद को आरटीआई कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पेश किया था. उसने कहा, ‘‘उन्होंने (गोखले ने) ‘क्राउड फंडिंग’ से जुटाई गई राशि का उपयोग अपने निजी खर्चों जैसे शेयरों में ‘इंट्राडे ट्रेडिंग’, अपने क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान, पेटीएम, स्विगी, जोमैटो जैसे ऑनलाइन ऐप के जरिए खरीदारी, क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग और अन्य लेनदेन के लिए किया." हालांकि, गोखले ने इन निधियों का दुरुपयोग करने से इनकार किया था.


यह भी पढ़ें: राहुल-अखिलेश और महुआ के बाद इस TMC नेता का दावा- असाधारण हैं हालात, रख दी 2 बड़ी चीजों की मांग