चेन्नई: तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ही अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार होंगे. ये घोषणा ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने की है.
पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रिय भाई पलानीस्वामी 2021 विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के मुख्यमंत्री पद के विजयी उम्मीदवार होंगे."
स्टीयरिंग कमेटी का गठन
पन्नीरसेल्वम की मांग को स्वीकार करते हुए पार्टी ने पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए 11 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) की स्थापना की भी घोषणा की है. स्टीयरिंग कमेटी के गठन की घोषणा पार्टी के संयुक्त समन्वयक और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने की. स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य हैं- डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, एस.पी. वेलुमणि, पी. थंगमणि, सी.वी. शनमुगम, डी. जयकुमार, आर. कामराज, मनोज पांडियन, जे.सी.डी. प्रभाकर, पी.मोहन, गोपालकृष्णन और मणिकम.
पार्टी के भीतर मतभेदों को विराम
पनीरसेल्वम ने जोरदार तालियों के बीच बताया कि पार्टी के सभापति मंडल के अध्यक्ष ई मधुसूदन के नेतृत्व में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि उनके अलावा पलानीस्वामी, पार्टी उप समन्वयक के पी मुनुसामी, आर वैथीलिंगम और संचालन समिति के सदस्यों ने पलानीस्वामी को उम्मीदवार बनाने का सर्वसम्मति से फैसला किया.
इस घोषणा के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार संबंधी अटकलों और पैनल गठित करने को लेकर पार्टी के भीतर मतभेदों को विराम लग गया है.
ये भी पढ़ें-
तमिलनाडु में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन, छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत वाले आदेश पर रोक
सुप्रीम कोर्ट का शाहीन बाग मामले पर फैसला, कहा-विरोध के नाम पर सड़क पर धरना-प्रदर्शन गलत