चेन्नई: CAA-NRC के विरोध में रंगोली बनाना पड़ा महंगा, छह महिलाओं समेत आठ लोग हिरासत में
सिटिजंस अगेंस्ट सीएए के बैनरतले एक रंगोली बनाई गई. इसमें सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शब्द लिखे गए. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
चेन्नई: चेन्नई में नागरिकता कानून के खिलाफ रंगोली बनाना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने रंगोली बनाने वाले आठ लोगों को हिरासत में ले लिया. इस रंगोली में नागरिकता कानून समेत एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध किया गया था.
तमिलनाडु के चैन्नई में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में रंगोली बनाकर एक अनूठे तरीके प्रदर्शन किया गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इस मामले में पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं मामले को बढ़ता देख पुलिस ने इन्हें रिहा भी कर दिया.
पुलिस के मुताबिक सिटिजंस अगेंस्ट सीएए के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में रंगोली बनाई गई. जिसमें नो टू सीएए, नो टू एनआरसी और नो टू एनपीआर जैसे शब्दों को उकेरा गया था. पुलिस ने बताया कि इस रंगोली को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली और यूपी में इसको लेकर कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हुए. जिसके बाद यूपी के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई. धीरे धीरे सेवा को बहाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: BSP विधायक ने किया CAA का समर्थन, मायावती ने पार्टी से किया निलंबित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गरमाई उत्तर प्रदेश की राजनीति