Election 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती में शुरुआती रुझान में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार सत्ता में फिर से वापसी करती नजर आ रही है. 


उत्तर प्रदेश में फिर योगी सरकार? 
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 403 विधानसभा सीटों में 336 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें बीजेपी को अपने दम सूबे में बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी को 216 सीटों पर बढ़त हासिल है. बहुमत के लिए 202 के आंकड़े की जरुरत है. वहीं समाजवादी पार्टी 2017 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है लेकिन उसे केवल 89 सीटों पर बढ़त हासिल है. 


पंजाब में चला झाडू
पंजाब में विधानसभा में झाडू के आगे सभी दल साफ नजर आ रहे हैं. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में तीन चौथाई बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 89 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को केवल 13 सीटों पर बढ़त हासिल है. जाहिर तौर कांग्रेस को दलित कार्ड पंजाब में काम नहीं चलता दिख रहा है.  और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बनने जा रहे हैं इसमें कोई शक सुबह नहीं है. 


उत्तराखंड में बीजेपी
उत्तरखंड राज्य में पहली बार मिथक टूटता नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान के मुताबिक सूबे में फिर से बीजेपी सरकार सत्ता में वापसी कर रही है. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ये पहला मौका है जब सत्ताधारी पार्टी की लगातार सत्ता में वापसी हो रही है. उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों में 68 सीटों का रुझान सामने आ चुका है जिसमें 44 पर बीजेपी को बढ़त है तो कांग्रेस को केवल 20 सीटों पर ही आगे चल रही है.  


गोवा में भी बीजेपी की वापसी!
गोवा में भी शुरुआती रुझान में बीजेपी सरकार वापसी करती नजर आ रही है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों में 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. 3 सीट पर निर्दलीय और 5 सीटों पर महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी आगे चल रही है. गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 का जादुई आकंड़ा चाहिए. 


ये भी पढ़ें:


सत्ता का फिनाले: 5 राज्यों में इन दागी उम्मीदवारों पर टिकीं सबकी नजरें, जनता नकारेगी या देगी मौका?


चुनाव नतीजों के रुझान और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शानदार बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार