दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की बॉयोग्राफी में कुछ हैरान कर देने वाली बातें!
2 साल तक एलन मस्क की जिंदगी पर नजर रखने के बाद अमेरिकी लेखक और पत्रकार वाल्टर इसाकसन ने एलन मस्क की बायोग्राफी लिखी है. जिसमें एलन की जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले राज सामने आए हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स की जब भी बात आती है तो हर किसी की जुबां पर एलन मस्क का नाम आता है. एलन मस्क की कुल संपत्ति 234.1 बिलियन डालर (19 लाख 20 हजार 723 करोड़) रुपये है. जो कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है.
मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और अंतरिक्ष अन्वेक्षण कंपनी स्पेसएक्स समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ है. वर्तमान में उनके पास टेस्ला में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई टेस्ला से होती है. मस्क अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में भी बने रहते हैं.
हालांकि इन दिनों एलन अपनी हाल ही में आई बायोग्राफी के कारण चर्चाओं में हैं. जिसमें एलन की जिंदगी के कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं जो जानकर हर कोई हैरान है. अमेरिकी लेखक और पत्रकार वाल्टर इसाकसन ने दो साल तक एलन मस्क पर नजर रखने के बाद उनपर बायोग्राफी लिखी है.
इसमें एलन की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से बताए गए हैं. जिसमें एलन को वोक माइंड वायरस से लेकर मस्क के सीक्रेट बच्चे होने की बातें शामिल हैं.
मस्क हैं 10 बच्चों के पिता, सीक्रेट बच्चों का हुआ खुलासा
एलन मस्क पर लिखी गई इस बायोग्राफी में उनके सीक्रेट बच्चे का खुलासा हुआ है. जिससे दुनिया हैरान है. दरअसल अब तक दुनिया को एलन मस्क के 9 बच्चों की ही जानकारी थी. इस किताब में उनके 10वें बच्चे की जानकारी ने सभी को हैरानकर दिया है.
दरअसल एलन का ये बच्चा उनकी पूर्व पत्नी ग्रीम्स से है. जिसका नाम टेक्नो मैकेनियस है. ग्रीम्स से एलन की ये तीसरी संतान है. एलन ने ग्रीम्स से अपने दो बच्चों की जानकारी तो दी थी, लेकिन उन्होंने अपनी तीसरी संतान को दुनिया से छुपाए रखा. जिसका राज उनपर हाल ही में आई बायोग्राफी में हुआ है.
मस्क ने एक्स हैंडल से बच्चे के नाम का मतलब बताया है. जिसमें उन्होंने टेक्नो मैकेनियस का मतलब व्यास (Diameter) और गोले की परिधि (circumference) बताया. एलन के तीन शादियों से 10 बच्चे हैं.
एम्बर हर्ड को बताया टाक्सिक गर्लफ्रेंड
एलन मस्क की इस बायोग्राफी में उनके और जानी डेप की एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को लेकर भी खुलासा हुआ है. दरअसल एलन ने जानी डेप से तलाक के बाद एम्बर को डेट करना शुरू किया था.
इस किताब में एलन ने खुलासा किया, 'मैं एम्बर हर्ड को साल 2013 में ही मिल चुका था. लेकिन साल 2017 में जॉनी डेप संग उनके तलाक के बाद ही हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.' किताब में यह भी लिखा हुआ है कि दोनों ज्यादातर काम के सिलसिले में एक-दूसरे से मुलाकात किया करते थे.
हालांकि एलन को एम्बर काफी टॉक्सिक लगती थीं. ऐसे में कुछ समय में ही ये रिश्ता खत्म हो गया. एलन मस्क के करीबी लोगों को भी उनका और एम्बर का रिश्ता कुछ खास पसंद नहीं था. एलन मस्क के छोटे भाई किम्बल मस्क ने भी एम्बर हर्ड को टॉक्सिक बताया.
इतना ही नहीं उन्होंने क्वांटम एक्ट्रेस को एक डरावने सपने जैसा भी कहा. किंबल मस्क कहते हैं कि एलन अक्सर लोगों की खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि उस खूबसूरत से चेहरे के पीछे उस इंसान का एक डार्क साइड भी है. यही वजह थी कि एम्बर हर्ड ने एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था.
भाई ने एलन के हाथ में ऐसा काटा कि निकल गया था मांस
एलन मस्क ने अपने छोटे भाई किंबल बिट के साथ एक कंपनी जीप2 शुरू की थी. इस दौरान एलन और किंबल की काफी लड़ाईयां होती थीं. उनका ऑफिस स्पेस काफी छोटा था जिसके चलते किसी का पर्सनल कैबिन भी नहीं था. ऐसे में दोनों की ये लड़ाईयां पूरा ऑफिस स्टॉफ देखता था.
एक बार तो हद्द जब हो गई जब दोनों की लड़ाई हाथापाई पर पहुंच गई. एलन मस्क की बायोग्राफी में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनके छोटे भाई ने उस लड़ाई में उनके हाथ में बहुत तेज काट लिया था. जिसकी वजह से उनके हाथ में से मांस भी निकल गया था.
इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उनके हाथ में टांके लगे और उन्हें टीटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया था.
एलन के भाई किंबल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लड़ाई के वक्त एलन उनके चेहरे पर मुक्का मारने वाले थे. इससे बचने के लिए उन्होंने एलन के हाथ पर काटा था.
वोदकर पीकर मीटिंग से पहले हो गए थे बेहोश
स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क इस कंपनी को शुरू करने से पहले एक मिशन लॉन्च करना चाहते थे. जो अंतरिक्ष अन्वेषण में लोगों की रूचि को पैदा करेगा. उनका पहला प्लान जिसे "मार्स ओएसिस" कहा जाता है. वो ये है कि वो मंगल ग्रह पर ग्रीनहाउस भेजना चाहते हैं.
इसी कंपनी को शुरू करने के सिलसिले में एलन मस्क को रूस के कुछ बिजनेसमैन के साथ एक मीटिंग करनी थी. इसमें मीटिंग में जाने से पहले एलन पेरिस में रुककर पार्टी करने वाले थे. हुआ भी कुछ ऐसा ही, लेकिन परेशानी तब खड़ी हो गई जब इस पार्टी में एलन ने वोदका ज्यादा पी ली.
एलन ने इस किताब में खुलासा किया कि उन्होंने पार्टी में खाना कम खाया था और वोदका ज्यादा पी थी. फिर जब एलन मिटिंग में शामिल हुए तो वो बेहोश हो गए. जिसके बाद उनका सिर वहां रखी टेबल पर भी टकरा गया था.
बोरियत दूर करने के लिए खरीदा था ट्विटर
इस बायोग्राफी में एलन मस्क के ट्विटर खरीदने का भी खुलासा हुआ है. दरअसल टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी टेक्नॉलाजी बेस्ड कंपनियों के मालिक एलन मस्क द्वारा जब ट्विटर खरीदने की बात सामने आई तो ये बात किसी को हजम नहीं हुई.
ये वही साल था जब एलन की कंपनी टेस्ला की वैल्यू ट्रिलियन डालर हो गई थी. इसके बाद भी एलन मस्क के पास 10 मिलियन डॉलर एक्स्ट्रा बचे थे.
ऐसे में एलन मस्क कुछ करना चाहते थे. इस दौर में एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते थे. एक दशक में उन्होंने 19 हजार बार पोस्ट भी कर दिया था. जिसके बाद एलन को ये भी लगने लगा था कि ट्विटर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसलिए उन्होंने इस कंपनी को खरीद लिया.
बचपन में बुरी तरह मार खाने पर करवानी पड़ी थीं कई सर्जरी
इस किताब में ये भी खुलासा किया गया है कि बचपन में बदमाशी करने पर एलन मस्क की बुरी तरह पिटाई की गई थी. वो पिटाई इसनी ज्यादा थी कि एलन मस्क का चेहरा काफी खराब हो गया था. जिसके बाद अपना चेहरा और नाक ठीक करवाने के लिए उन्हें लंबे समय तक सर्जरी करवानी पड़ी थी.