Elon Musk: विवादों में घिरे एलन मस्क, हिटलर से कर दी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तुलना
Elon Musk in News : टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क (Elon Musk) एक ट्वीट ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया है. यह ट्वीट उन्होंने कनाडा के पीएम पर किया था. बाद में इसे डिलीट कर दिया.
Elon Musk in Controversy : दुनिया के सबसे रईस आदमी में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं. अलग-अलग मुद्दों औऱ लोगों पर भी वह ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन कई बार उनकी ट्वीट हंगामा भी खड़ा करा देते हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ. दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्वीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टूडो (Cananada Prime Minister Justin Trudeau) की तुलना एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) से कर दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्यों किया था ट्वीट
एलन मस्क ने ये ट्वीट बुधवार को किया था. उन्होंने ये ट्वीट ट्रकर्स के प्रोटेस्ट को समर्थन देने में किया था. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने बिना कुछ बताए अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
क्या था ट्वीट में
टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने जनवरी में भी कनाडा के ट्रकर्स के सपोर्ट में ट्वीट किया था. तब ट्रकर्स ने कनाडा सरकार की हेल्थ पॉलिसी के विरोध में बंद का ऐलान किया था और प्रोटेस्ट कर रहे थे. इसके बाद अब बुधवार को मस्क ने इन्हीं के सपोर्ट में फिर एक ट्वीट किया. इस बार उन्होंने एक मीम फोटो शेयर किया. उस मीम में हिटल की फोटो थी और उस पर लिखा था कि ‘मेरी तुलना जस्टिन टूड सो करना बंद करो’. नीचे लिखा था I had a Budget. बाद में यह मुद्दा बड़ा हो गया और यह ट्वीट यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन में भी आया. मस्क के इस ट्वीट को लेकर बड़ी संख्या में लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस गलती के लिए मस्क को सजा देने की मांग की है. कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. अमेरिकी जेविश कमिटी ने भी इस काम की आलोचना की है और मस्क से माफी मांगने को कहा है.
ये भी पढ़ें
Ukraine Warns Russia: यूक्रेन ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 'राजनयिक वार्ता के रास्ते पर चलो या...'
Ukraine Conflict: UN में अमेरिका ने कहा, "डेढ़ लाख से अधिक रूसी सैनिक कर रहे हैं हमले की तैयारी"