प्लास्टिक कचरा फैलानेवाली कंपनियों में कोका कोला, पेप्सी और नेस्ले पर अग्रणी होने का आरोप लगा है. दि गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार तीन साल में सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा का कारण बनने के बावजूद उन्होंने कचरे को कम करने में 'जीरो प्रगति' की है.


कोका कोला, पेप्सी और नेस्ले पर प्लास्टिक कचरा फैलाने क आरोप


ब्रेक फ्री फरोम प्लास्टिक के सालाना ऑडिट में कोका कोला को सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा फैलानेवाली कंपनी करार दिया गया है. सबसे ज्यादा उसके बोतल समुद्र किनारे, पार्कों और नदी नालों के पास पाए गए हैं. दुनिया भर के 15 हजार वॉलेंटियर की मदद से होनेवाले सालाना ऑडिट में ये बात सामने आई है कि अधिकतर देशों में प्लास्टिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा वैश्विक ब्रांड की तरफ से किया जा रहा है.


ब्रेक फ्री फरोम प्लास्टिक मुहिम की एमा प्रेस्टलैंड ने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरे फैलानेवाली कंपनियां समस्या को हल करने के लिए सख्त मेहनत का दावा करती हैं. बावजूद इसके नुकसानदेह सिंगल यूज प्लास्टिक पैकेजिंग को लगातार बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बढ़ते प्लास्टिक कचरे से उसी वक्त निबटा जा सकता है जब प्लास्टिक प्रोडक्ट्स उत्पादन पर लगाम लगे और एक बार या दोबारा इस्तेमाल न होनेवाले तंत्र को लागू किया जाए. इस सिलसिले में कोका कोला, पेप्सिको और नेस्ले को आगे बढ़कर भूमिका निभानी चाहिए.


कोका कोला ने पैकेजिंग कचरे की समस्या को हल करने की कही बात


2017 में किए गए एक रिसर्च के मुताबिक, अब तक प्लास्टिक के कचरे का 91 फीसद हिस्सा भी रिसाइकिल नहीं हो सका है और न ही उसे प्राकृतिक तरीके से नष्ट करने की कोशिश की गई. इस साल के ब्रांडेड प्लास्टिक कचरे के वैश्विक ऑडिट से पता चला कि एक बार इस्तेमाल होनेवाले प्लास्टिक पाउच आम तौर पर सबसे ज्यादा पाया जानेवाला प्लास्टिक है. उसके बाद सिगरेट के डिब्बे और प्लास्टिक की बोतलों का नंबर आता है. प्रोडक्ट की छोटी मात्रा जैसे कॉफी, कैचप और शैंपू को बेचने के लिए प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल किया जाता है.


प्लास्टिक से पर्यावरण को होनेवाले खतरे पर कोका कोला ने पैकेजिंग कचरे की समस्या को दूसरे सहयोगियों के साथ हल करने की बात कही है और जीरो प्रगति के दावे को खारिज किया है. उसने 2030 तक हर बोतल की वापसी का भी वचन दिया है. उसने जानकारी दी कि दुनिया भर के 18 बाजारों में 100 फीसद रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतल मौजूद हैं और संख्या को लगातार बढ़ा रही है.