नई दिल्ली: भारत के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी से तापमान नीचे गिर गया है. बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आने वाले 24 घंटों में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं पंजाब,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की हो सकती है.


दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भी तापमान गिरने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. मौसम बदलने के साथ कहा जाने लगा है कि दिल्ली में सर्दी शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में सर्दी का ग्राफ बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


देश में सर्दी का असर बढ़ने लगा है. उत्तर पूर्व के राज्यों में बारिश और बर्फ गिरने की उम्मीद है. तमिलनाडु में भी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय भागों में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. अंडमान निकोबार और लक्ष्यद्वीप में बूंदाबांदी हो सकती है.


लंदन में संदिग्ध ने लोगों पर चाकू से किया वार, पुलिस ने घेराबंदी कर मारी गोली


सोना खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी ख़बर, 15 जनवरी से इसकी हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य