आज बहुत ही अहम और सामान्य दिनों से अलग खगोलीय घटना घटनेवाली है. महामारी के बीच आज दुनिया समेत भारत में पिंक सुपर मून देखा जाएगा. इस खगोलीय घटना को विज्ञान की भाषा में सुपर मून या फूल मून भी कहा जाता है.
सुपर मून का आज होगा दीदार
खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज चांद अपने सामान्य आकार और सामान्य चमक से अलग दिखाई देगा. इसका आकार 14 फीसद बड़ा और 30 फीसद ज्यादा चमकीला सामान्य दिनों से अलग होगा. आज के दिन चांद और धरती सूरज का चक्कर लगाते हुए एक-दूसरे के सबसे करीब आ जाएंगे. वैसे तो चांद से धरती की दूरी करीब 4 लाख 66 हजार 92 किलोमीटर है मगर आज के दिन इसकी दूरी घटकर 3 लाख 56 हजार 500 किलोमीटर हो जाएगी. जिसे खगोल विज्ञान की भाषा में 'पेरीजी' कहा जाता है. यानी जब पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए चंद्रमा धरती से सबसे करीब होता है तो उस स्थिति को 'पेरीजी' कहते हैं और जब पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए चंद्रमा धरती से सबसे दूर होता है तब इसे 'अपोजी' कहा जाता है.
चांद पृथ्वी के सबसे करीब होगा
सुपर मून के समय चांद आज रात 11:38 बजे पृथ्वी के सबसे करीब होगा. भारत में सुपरमून 8 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर देखा जा सकता है. हालांकि दिन के निकल जाने से इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखना संभव नहीं होगा. भारत में पूर्णिमा के मौके पर नजर आने वाले सुपर मून को सुपर पिंक मून भी कहा जा रहा है.
मध्य प्रदेश: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिमों ने दिया हिंदू महिला के शव को कंधा
In Details: मलेरिया की दवाई को लेकर भारत-अमेरिका आमने सामने, जानें क्या है पूरा विवाद | बड़ी बातें