मौसम अपडेट: दिल्ली में कल था सीजन का सबसे गर्म दिन, आज हो सकती है हल्की बारिश
अगर दिल्ली में एयर क्वालिटी की बात करें तो वह सामान्य रही. दिल्ली में कल 192 AQI दर्ज किया गया. इस मौसम में एयर क्वालिटी भी सामान्य रहने की संभावना है.
नई दिल्ली: एक तरफ जहां देशभर के लोग कोरोना के कारण परेशान हैं तो दूसरी तरफ कल गर्मी ने भी लोगों को परेशान किया. दिल्ली में कल शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब धीरे-धीरे दिन गर्म होने लगेंगे. वहीं शनिवार को भी मौसम विभाग ने मौसम में कुछ बदलाव की संभावना जताई है.
आज हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था तो मौसम विभाग का अनुमान है गर्मी के साथ-साथ आज हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने तेज हवाओं की भी आशंका जताई है. आपको बता दें कि कल दिल्ली का तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया था. विभाग का मानना है कि शनिवार को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24-25 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में कल 192 AQI दर्ज किया गया
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अभी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है. इसका सीधा असर दिल्ली पर बारिश के रुप में हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश की संभावना है. आंकड़ो के अनुसार जहां गुरुवार को अधितकतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया था. अगर दिल्ली में एयर क्वालिटी की बात करें तो वह सामान्य रही. दिल्ली में कल 192 AQI दर्ज किया गया. इस मौसम में एयर क्वालिटी भी सामान्य रहने की संभावना है.
यहां पढ़ें
‘जनता कर्फ्यू’ पर रेलवे का बड़ा फैसला, आज रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच सभी ट्रेन रद्द