नई दिल्लीः मारूति की इग्निस, प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बिकने वाली पहली कार होगी जो पांच लाख रूपए के अंदर आएगी. इग्निस का टॉप वेरिएंट अल्फा होगा. इग्निस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर देखने को मिलेंगे, इन में एलईडी हैडलैंप्स, मिररलिंक, एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई दूसरे फीचर मिलेंगे. टॉप वेरिएंट अल्फा की कीमत सात लाख रूपए तक है. हालांकि इससे नीचे वाले वेरिएंट ज़ेटा और डेल्टा में एबीएस और एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे और अच्छी फीचर लिस्ट भी मिलेगी, जो इन्हें वैल्यू फॉर मनी च्वॉइस बनाएंगे.


यहां हम आपके लिए लाए हैं इन्हीं दोनों वेरिएंट की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और इन में आने वाले फीचर्स की जानकारी.


मारूति सुज़ुकी इग्निस का ज़ेटा वेरिएंट



ज़ेटा टॉप वेरिएंट अल्फा से नीचे पोजिशन होगा. यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगा. इसमें हर जरूरी और एडवांस फीचर मिलेंगे, इन में पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक फोल्ड होने वाले विंग मिरर, 15 इंच के अलॉय व्हील, क्रोम फिनिशिंग वाली फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर और रियर डिफॉगर और वाइपर शामिल हैं. ये सभी फीचर डेल्टा और सिग्मा वेरिएंट में नहीं मिलेंगे. ज़ेटा में अल्फा वाला ही इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा लेकिन इस में टचस्क्रीन और मोबाइल कनेक्ट करने का फीचर नहीं मिलेगा.


बाहर से ऐसा दिखता है इग्निस का ज़ेटा वेरिएंट



ज़ेटा वेरिएंट में मिलने वाला म्यूजि़क सिस्टम



ज़ेटा वेरिएंट का मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील



पीछे से ऐसा दिखेगा इग्निस का ज़ेटा वेरिएंट



इग्निस का डेल्टा वेरिएंट



डीज़ल इंजन वाली मारूति इग्निस का बेस मॉडल डेल्टा वेरिएंट होगा, जबकि पेट्रोल इंजन वाली इग्निस में डेल्टा सेकेंड वेरिएंट होगा और सिग्मा से ऊपर रहेगा. डेल्टा और जेटा ही दो ऐसे वेरिएंट है, जिनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी. ये दोनो ही मिड वेरिएंट हैं, इसलिए इनमें टॉप वेरिएंट से कम ही फीचर मिलेंगे. इसमें सभी स्टैंडर्ड और जरुरी फीचर दिए गए हैं.


डेल्टा वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ओआरवीएम माउंटेड इंडिकेटर्स, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टेकोमीटर, रियर पावर विंडो, सिक्योरिटी अलार्म, रियर एडजेस्टेबल हैडरेस्ट, 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली पिछली सीटें और ब्लैक कलर वाला सी पिलर दिया गया है. हालांकि ज़ेटा की तरह इस में ब्लैक फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील नहीं आएंगे. फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग भी नहीं मिलेगी, जो थोड़ा निराश कर सकती है. इस में फॉग लैंप्स भी नहीं दिए गए हैं.


आगे से ऐसा दिखेगा इग्निस का डेल्टा वेरिएंट



इग्निस के डेल्टा वेरिएंट का साइड लुक



पीछे से ऐसा दिखेगा इग्निस का डेल्टा वेरिएंट



डेल्टा वेरिएंट के एसी और हीटर के फंक्शन



डेल्टा वेरिएंट का डैशबोर्ड



कुल मिलाकर डेल्टा वेरिएंट में भी ठीक-ठाक फीचर दिए गए हैं और आज के हिसाब ग्राहक जिन फीचर्स को अहमियत देते हैं वो इस में स्टैंडर्ड मिलेंगे.


सोर्स: कार देखो डॉट कॉम







Source: cardekho.com