रुड़की, एबीपी गंगा। यहां रुड़की क्षेत्र में नगर पालिका मंगलौर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, कोरोना संकट से बचने के लिए सभी क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, मंगलौर पालिका में एक्सपायरी डेट वाले कीटनाशक से सेनीटाइज का मामला सामने आया है। वहीं, सभासदो ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा क्षेत्रों में एक्पायरी डेट कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।



जिसके बाद सभासदों ने गोदाम में पहुंचकर मामले की शिकायत प्रशासन से की। उन्होंने बताया कि सालों पुरानी कीटनाशक दवा की बोतलें मिली हैं जो कि नगर पालिका अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। वहीं, मामले में रुड़की ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। क्षेत्र में सेनेटाजर करने में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके बाद छापेमारी की गई थी और गोदाम में एक्पायरी डेट दवाई मिली है। फिलहाल, इस मामले में मुकदमा दर्ज़ के बाद कार्यवाही की जाएगी।