Indian Train: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के बोगियों से अलग होने और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ने की एक घटना ने कुछ समय के लिए लोगों की जान आफत में डाल दी. इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो पाता रेलवेकर्मियों ने हालात पर काबू पा लिया और अलग हुई बोगियों को फिर से जोड़कर ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की. ये पूरा मामले केरल (Kerala) का है.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केरल के त्रिशूर जिले (Thrissur District) में बुधवार को मंगला एक्सप्रेस (Mangala Express) का इंजन अपनी बोगियों से अलग हो गया और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ा. ट्रेन का संचालन नयी दिल्ली (New Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) से केरल के एर्णाकुलम (Ernakulam) के लिए किया गया था. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना पुनकुन्नम और त्रिशूर रेलवे स्टेशनों (Thrissur Railway Station) के बीच हुई.
उन्होंने कहा कि रेल इंजन अलग होने के तुरंत बाद रुक गया और सभी डिब्बों को पीछे छोड़कर कुछ मीटर आगे तक चला गया. अधिकारियों ने कहा कि इसे 10 मिनट में फिर से जोड़ा गया और सेवा फिर से शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि घटना के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. घटना के सही कारण का लोकोमोटिव की जांच के बाद पता चलेगा.
इसे भी पढ़ेः-