मुंबई: अभिनेता फरहान अख्तर छह साल बाद निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा संग आगामी फिल्म 'तूफान' में काम करेंगे, जिसमें वह बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे. मेहरा और फरहान ने इससे पहले दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.


उत्साहित फरहान ने बुधवार को ट्वीट किया कि आगामी फिल्म एक बॉक्सर के बारे में है.


फरहान ने ट्वीट किया, "यह साझा करने को लेकर रोमांचित हूं कि 'भाग मिल्खा भाग' के छह साल बाद 'तूफान' बनाने के लिए मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिर साथ काम कर रहे हैं..एक बॉक्सर की दिल छू लेने वाली दास्तां. इस नए सफर के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए. प्यार."


फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.


Hot News Full: देखिए, ये हैं मोहब्बतें में किसका हुआ एक्सीडेंट