Farmers Protest Live: किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस कर रही राजनीति, बोले हरियाणा सीएम सैनी
Farmers Protest: एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर किसान शुक्रवार दोपहर एक बजे शंभू बाॅर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस बात की जानकारी दी है.
LIVE

Background
Farmers Protest Live: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले हरियाणा सीएम सैनी
किसानों के विरोध पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "किसानों का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है. पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के पक्ष में काम किया है और हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं जो उनके लिए अच्छे हैं. देश में किसानों की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. वे (कांग्रेस नेता) तख्तियां उठा रहे हैं लेकिन उन्हें उन तख्तियों के पीछे अपना कार्यकाल देखना चाहिए था. विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, उसके बाद वे खत्म हो जाएंगे."
Farmers Protest Live: अगर किसानों को दिल्ली आने दिया तो क्या राहुल गांधी उनसे करेंगे मुलाकात? जानिए क्या बोली कांग्रेस
जब कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से पूछा गया कि अगर किसानों को दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी गई तो क्या राहुल गांधी उनसे मिलेंगे, तो उन्होंने कहा, "कांग्रेस इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहती. जहां भी अन्याय होगा, राहुल गांधी, खरगे जी जाएंगे. यह राजनीति का मामला नहीं है, यह देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है."
Farmers Protest Live: सरकार अंग्रेजों से भी एक कदम आगे निकली, किसानों के विरोध प्रदर्शन पर बोले पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह
शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पहले कभी इस तरह की बाधाएं खड़ी की गई होंगी. वे अंग्रेजों से भी एक कदम आगे निकल गए हैं. क्या आप किसानों को आतंकवादी मानते हैं कि 4-5 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है? क्या वे गृह मंत्री से नहीं मिल सकते? यह राज्य में स्थिति को बिगाड़ने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को संसद में इस पर एक विशेष सत्र आयोजित करना चाहिए."
Farmers Protest Live: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर क्या बोले अनिल विज, जानें
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "क्या उन्होंने अनुमति ली है? उनके पास दिल्ली जाने और वहां बैठने की कोई अनुमति नहीं है. अगर उन्हें अनुमति मिलती है तो उन्हें अनुमति दी जाएगी. आप वहां एक कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं अगर आपको वहां बैठना है, तो आपको अनुमति लेनी होगी."
Farmers Protest Live: सरकार और विपक्ष दोनों एक जैसे, सब राजनीति कर रहे- सरवन सिंह पंढेर
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "सरकार से बातचीत के लिए हम कल तक इंतजार करेंगे नहीं तो 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति की बात भी नहीं सुन रहे हैं. अगर बातचीत का दौर शुरू होता तो इस आंदोलन का सुखद समाधान निकल सकता था. सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है. हमारे लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष एक जैसे हैं, सब राजनीति करते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
