(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डॉलफिन्स भी रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल, स्किन केयर रूटीन जानेंगे तो दंग रह जाएंगे
Dolphins देखने में जितनी मनमोहक होती हैं, उतना ही दिलचस्प है उनकी स्किन केयर रूटीन.
Dolphins Skin Care Routin: समंदर के साथ-साथ हमारे दिलों में भी गोते लगाने वाली डॉल्फिन्स को कद्रदानों की कमी नहीं है. कई चिड़ियाघर में डॉल्फिन्स करतब दिखाकर लोगों को मोह लेती हैं. बच्चों के बीच भी ये काफी लोकप्रिय हैं. शायद इस लोकप्रियता का ही असर है कि ये मरीन जीव अपनी खूबसूरती पर खास ध्यान देती हैं!
हाल ही में इंडो-पैसेफिक बॉटल नोज डॉल्फिन पर हुए शोध में यह बात सामने आई है कि स्वस्थ और सुंदर स्किन के लिए डॉल्फिन्स कोरल (Coral) की मदद लेती हैं.
ऐसे अपना ख्याल रखती हैं डॉल्फिन्स
वाइल्ड लाइफ बायोलॉजिस्ट एंजेला जिल्टनर ने स्विटजरलैंड के ज्यूरिख विश्वविद्यालय में शोध के दौरान पाया कि डॉल्फिन्स समुद्र की तल पर कोरल को स्पॉन्ज की तरह प्रयोग करती हैं. वे उन पर अपने पूरे शरीर को रगड़ती हैं जिससे उनकी त्वचा स्वस्थ रहती है. करीब 10 सालों तक डॉल्फिन्स के शरीर को करीब से देखने पर यह साबित हो गया है कि डॉल्फिन्स अपना ख्याल रखती हैं और वह भी प्राकृतिक तरीके से.
डॉल्फिन जब पानी में होती हैं तो उनके शरीर से एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट और हॉर्मोनल कम्पाउंड्स निकल कर नॉर्थन रेड सी में मिल जाते हैं. जब भी वे कोरल में डाइव करती हैं, उन पर अपने शरीर को रगड़कर चमक उठती हैं. मजे की बात यह है कि अंडर वाटर स्पा ट्रीटमेंट से उनकी त्वचा कई तरह के संक्रमण से बची रहती हैं.
यह भी पढ़ें-
Funny Video: मासूम बच्ची की भगवान से फरियाद, कहा- 'मुझे बदलकर दूसरी मम्मी दे दो'
Yoga In Bed: आलसी हैं तो भी आसानी से घटा सकते हैं वजन, बिस्तर पर लेटे लेटे करें ये आसन