Twitter India layoffs: ट्विटर ने भारत में शुरू की कर्मचारियों की छंटनी, मेल पर आ रहे टर्मिनेशन के मैसेज
Twitter Sacked Indian Employees: पिछले सप्ताह एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था.
Twitter Sacking Indian Employees: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Social Media Site Twitter) के अधिग्रहण के बाद जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि बड़े स्तर पर छंटनी होगी वो बात आखिरकार सही साबित हो गई. एबीपी के सूत्रों की मानें तो वैश्विक स्तर (Global) पर ट्विटर (Twitter) अपने कर्मचारियों (Empoyees) की छंटनी करने जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो ट्विटर ने भारतीय कर्मचारियों (Indian Employees) की छंटनी शुरू भी कर दी है. ट्विटर इंडिया (Twitter) के कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं छपने की शर्त पर इस बात की जानकारी दी है. इसके पहले पिछले सप्ताह एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था. वहीं इसके बाद कई और शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने खुद से भी इस्तीफा दे दिया.
ट्विटर इंडिया के कर्मचारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर किया खुलासा
मस्क ने अब कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है. ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘छंटनी शुरू हो गई है. मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि छंटनी ने भारतीय टीम के ‘महत्वपूर्ण हिस्से’ को प्रभावित किया है. हालांकि, अभी छंटनी का पूरा ब्योरा नहीं मिला है.
मस्क के अधिग्रहण करने पर छंटनी की चर्चा थी
ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने इस संबंध में ईमेल (Email) के जरिये किए गए सवालों का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था. एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी (Social Media) में कर्मचारियों (Employees) की संख्या में कटौती करेंगे. कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की (Reducing 75 Percent) कमी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः