Agnipath Scheme: केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह (General V.K. Singh) ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए केंद्र द्वारा लायी गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के संदर्भ में लोगों को उकसाकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लागू किए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ पिछले तीन दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. जनरल वी. के. सिंह ने आरोप लगाया कि चूंकि विपक्ष के पास इसके सिवा करने को कुछ और नहीं है, इसलिए वह योजना का क्रियान्वयन शुरू होने से पहले ही इस पर विवाद उत्पन्न कर रहा है.


सेना (Indian Army) में भर्ती की नयी योजना को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर जनरल वी.के. सिंह ने कहा, ‘‘योजना में कोई विवाद नहीं है, लेकिन विपक्ष विवाद उत्पन्न कर रहा है, जिसके पास करने को कुछ और नहीं है. वे ईडी द्वारा चारों ओर से घेर लिये गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को गलत चीजें बताई जा रही हैं और उन्हें उकसाया जा रहा है. जब योजना की शुरुआत शेष है, ऐसे में विवाद कहां है?’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेना कभी भी बड़े पैमाने पर नौकरी-प्रदाता नहीं रही है.


अग्निपथ को लेकर ये बोले जनरल वी.के सिंह 


उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को कुछ खास शर्तों को पूरा करने के बाद सेना और अन्य सशस्त्र बलों में नौकरी मिलती है, जिनमें काफी कुछ किया जाना होता है. यदि अग्निवीर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें सेवा में बरकरार रखा जाएगा. इसके अलावा, शेष को एक अच्छा वित्तीय पैकेज दिया जाएगा. हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों और गृह मंत्रालय ने उन्हें सैन्य बलों में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है.’’


इसे भी पढ़ेंः-


Agnipath Scheme के खिलाफ धधक रहा बिहार, जम्मूतवी-गुवाहाटी और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई आग


'आपकी तपस्या में कमी रह गई...', Agnipath स्कीम पर प्रदर्शन के बीच ओवैसी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, जानें किसने क्या कहा