मुंबई: आइसोलेशन से भागे चार कोरोना संदिग्ध पकड़े गए, हाथ पर मुहर देखकर हुई पहचान
ट्रेन में पकड़े गए आईसोलेशन वार्ड से भागे गए 4 लोगचारों लोगों को पालघर मेडिकल टीम को सौंपा गया.
![मुंबई: आइसोलेशन से भागे चार कोरोना संदिग्ध पकड़े गए, हाथ पर मुहर देखकर हुई पहचान four coronavirus suspect deborded from train, identified by hand stamp मुंबई: आइसोलेशन से भागे चार कोरोना संदिग्ध पकड़े गए, हाथ पर मुहर देखकर हुई पहचान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/19174614/corona-0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: आइसोलेशन वार्ड से भागे गए 4 लोगों को ट्रेन में पकड़ा गया है. दरअसल बृहस्पतिवार को मुंबई के आईसोलेशन वार्ड से 4 लोग भाग निकले थे. जिसके बाद चारों मुंबई-दिल्ली गरीब रथ में सवार हो कर शहर से भागने की फिराक में थे. लेकिन इन चारों पर यात्रियों की नज़र उनके हाथ पर लगे आईसोलेशन स्टैंप पर चली गई. जिसके बाद यात्रियों ने चेन खींच कर इन चारों को मेडिकल टीम को सौंप दिया.
दरअसल ये चारों जर्मनी से आए हुए थे जो एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान 14 दिनों के लिए आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिये गए थे. लेकिन ये चारों वहां से किसी तरह भाग निकले. ये चारों यात्रियों की समझ और जागरूक होने के वज़ह से पालघर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिये गए.
फिलहाल चारों को पालघर मेडिकल सेंटर पर रखा गया है. ये सभी दिल्ली भागने की फिरक में थे. सोमवार को महाराष्ट्र के अधिकारियों ने विदेश से आए सभी यात्रियों पर आईसोलेशन स्टैप लगा 14 दिनों की निगरानी में रखने का आदेश दे दिया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब देश के 18 राज्य हैं. पुदुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 42 मरीज हैं, इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 27 संक्रिमत लोग हैं. इनमें दो मरीज विदेशी हैं.
इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में 17 (एक विदेशी), हरियाणा में भी 17 (14 विदेशी) कर्नाटक में 14, दिल्ली में 12, (एक विदेशी), लद्दाख में 8, तेलंगाना में 6 (दो विदेशी) राजस्थान में सात (दो विदेशी), जम्मू-कश्मीर में चार, तमिलनाडु में दो, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और बंगाल में एक-एक मरीज है.
राजस्थान: झूंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 350 डॉक्टरों की टीम भेजी गई
Coronavirus की वजह से लगातार गिर रहा Share Market, क्या SEBI बंद करेगा Trading। ABP Uncut
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)