देहरादून: उत्तराखंड ने गैरसैंण को सोमवार को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा इस संबंध में मंजूरी दिए जाने के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी जानकारी अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना में कहा गया है, ''राज्यपाल
द्वारा गैरसैंण, जिला चमोली, को उत्तराखंड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की सहर्ष अनुमति प्रदान करते हैं.''
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड बीजेपी उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी घोषणापत्र में किया अपना वायदा पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा, ''राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विधानसभा में की गयी घोषणा व बीजेपी उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव का वायदा पूरा हुआ.''
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने इस वर्ष चार मार्च को बजट सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए गैरसैण को राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने का ऐलान किया था. गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में बजट भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद रावत ने कहा था कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा को वह राज्य के संघर्ष में शामिल हजारों महिलाओं पुरूषों और आंदोलनकारियों के संघर्ष के लिए समर्पित करते हैं.
ये भी पढ़ें.
देहरादून: कैम्पटी फॉल जाने के लिए पर्यटकों को करना होगा थोड़ा इंतजार, ये है बड़ी वजह