नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 में स्थित आइटम टावर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यह कॉल सेंटर सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है. पुलिस को लगातार इस सेंटर की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सेंटर पर छापेमारी की.
इसमें मुख्य आरोपी मौके से अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया जबकि दो लोगों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा. पुलिस ने बताया की इन लोगों के पास से 4 स्मार्टफोन सहित 21 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप, 12 डेस्कटॉप और 3000 भी बरामद किए गए हैं.
दो लोग गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंड और उसकी गर्लफ्रेंड प्रियंका दोनों फर्जी कंपनी चलाकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. यही नहीं, इस गैंग ने नौकरी देने के नाम पर भी भोले भाले लड़की और लड़कों को अपने गैंग में शामिल किया करते थे. पकड़े गए आरोपियों में शक्ति कुमार और अंकित कुमार हैं. यह दोनों इसी कॉल सेंटर में काम किया करते थे.
पुलिस का कहना है कि नोएडा में इस तरह के फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्रों में टीमें गठित की गई हैं और वह ऐसे लोगों पर लगातार निगाहें बनाए हुए हैं.
यह भी पढें-
BJP ने राज्य प्रभारी की लिस्ट जारी की, संबित पात्रा को इस राज्य की मिली जिम्मेदारी
Update: पाकिस्तानी गोलीबारी में 5 जवान शहीद, 6 नागरिकों की मौत, भारत ने दिया माकूल जवाब