Ghulam Nabi Azad Rally: कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अपनी नई पार्टी (New Party) बनाने के लिए जनसमर्थन हासिल करने कोशिश में लगे हुए हैं और लगातार रैलियां (Rallies) कर रहे हैं. इसी क्रम में वह आज श्रीनगर (Srinagar) के बारामुला में आज एक रैली करेंगे. इससे पहले उन्होंने किश्तवाड़ (Kishtwar) में एक रैली की थी. तो वहीं वो अपने गृह जनपद डोडा (Doda) में भी पहुंचे थे.


इससे पहले आजाद तीन दिन तक 300 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं. शनिवार की सुबह वह डोडा पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. डोडा में उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वो जम्मू के लोगों के हक के लिए वो आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ जो नाइंसाफी हो रही है उसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. डोडा के बाद आज वो श्रीनगर के बारामुला में आज रैली करेंगे.


पार्टी का एजेंडा रखा सामने


शुक्रवार को किश्तवाड़ में रैली के दौरान उन्होंने अपनी प्रस्तावित नई पार्टी का एजेंडा सभी लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि वो एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में जाकर लोगो की राय जान रहा हूं और लोगों की समस्याओं को सुन रहा हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम जनता के साथ विचार विमर्श करके ही रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि नई पार्टी के एजेंडे को लेकर स्थिति साफ है जिसमें जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना और स्थानीय लोगों की नौकरी और भूमि के अधिकार को सुरक्षित रखना है.


96 प्रतिशत वोट मिलने पर बोले आजाद


इस रैली में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि जब उन्होंने इस जगह से चुनाव (Election) लड़ा था तो जम्मू (Jammu) से फॉर्म भरने आए थे. साढ़े 96 प्रतिशत वोट मिले थे, जो पूरे देश में इतिहास (History) बन गया था. उन्होने कहा कि जब तक वो जिंदा रहेंगे, सभी हिंदू (Hindu) और मुस्लिमों (Muslims) को याद रखेंगे जिन्होंने उन्हे जिताया. उन्होंने कहा कि आज वो किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं बोलेंगे, काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: 'कांग्रेस से चार गुना ज्यादा मिल रहा सपोर्ट', नई पार्टी बनाने से पहले जनसमर्थन जुटाने में लगे आजाद


ये भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad: '303 राइफल दागकर मैंने मिसाइलों का दिया जवाब', गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस पर निशाना