Goa में बनी AAP की सरकार तो भंडारी समुदाय से होगा मुख्यमंत्री, पणजी में बोले Manish Sisodia
Manish Sisodia News: सिसोदिया ने पणजी में कहा, भंडारी समुदाय ने गोवा के विकास में गोवा की आजादी के वक्त से बहुत योगदान दिया है लेकिन इस समुदाय को कभी गोवा का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला.
Goa Assembly Elections: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री भंडारी समुदाय से होगा. सिसोदिया ने पणजी में कहा, भंडारी समुदाय ने गोवा के विकास में गोवा की आजादी के वक्त से बहुत योगदान दिया है लेकिन इस समुदाय को कभी गोवा का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला. इसलिए आम आदमी पार्टी जल्द ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान करेगी, जो भंडारी समाज से होगा. कैथोलिक समुदाय को लुभाने की कोशिश के तहत, मनीष सिसोदिया ने कहा कि डिप्टी सीएम कैथोलिक समुदाय से होगा. सिसोदिया ने आगे कहा कि कैबिनेट में सभी समुदायों की भागीदारी रहेगी.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को गोवा में सभी समुदाय के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार में प्रतिनिधित्व का सवाल है तो भंडारी समुदाय की हमेशा उपेक्षा की गई जिनकी राज्य में अच्छी खासी आबादी है. सिसोदिया ने कहा कि गोवा के इतिहास में आजादी के बाद सिर्फ एक बार एक भंडारी नेता मुख्यमंत्री बना है और वह भी केवल ढाई साल तक पद पर रह सके.
उन्होंने कहा, 'हम विधानसभा में भंडारी समुदाय को प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं. आप नेता ने कहा कि अगर पार्टी इस तटीय राज्य में सत्ता में आती है तो मंत्रिमंडल में ईसाइयों को भी उचित महत्व दिया जाएगा और समुदाय के एक व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. राज्य में ईसाई समुदाय की आबादी लगभग 27 फीसदी है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव कराएंगे अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन !
Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत के मौन का 'शोर'