Petrol-Diesel Prices: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में जनता दरबार लगा और सीएम ने शहर और गांव में हुए कामकाज का जायजा लिया. जालेली फौजदार में आम जनता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर प्रदेशवासियों को राहत दी जाएगी. जब सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के भाव कम कर दिए तो हमें भी कम करने पड़ेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा मंच से की है. हालांकि वैट कितना कम होगा, इसकी घोषणा अभी होनी बाकी है. 


दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने अपनी ओर से एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया था, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई. केंद्र के इसी फैसले का सहयोग करते हुए अन्य कई राज्यों ने डीजल और पेट्रोल से वैट को कम कर दिया. लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों ने किसी भी तरह से राहत देने से इनकार कर दिया. लेकिन अचानक पंजाब सरकार ने वैट घटा दिया और उन कांग्रेस शासित राज्यों में नंबर वन बन गई, जहां पर पेट्रोल-डीजल को सस्ता किया गया है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की ओर कदम बढ़ा लिया है. जल्द ही प्रदेशवासियों को डीजल-पेट्रोल सस्ता मिलने लगेगा.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल कर रहे थे और प्रदेशवासियों के लिए वैट कम नहीं करने का भी बहाना बना रहे थे. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि 1800 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है लेकिन कहीं ना कहीं देशभर में राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के दबाव के चलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी तेवर ढीले हुए हैं. 


ये भी पढ़ें 


महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, बीजेपी बोली- पेट्रोल से वैट कब कम करोगे?


UP Petrol-Diesel Price: जानिए, यूपी में कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल? देखें पूरी लिस्ट