वसंत के मौके पर आज गूगल ने एक डूडल बना कर अपडेट किया है. इस डूडल के आकार को समझे तो इसमें एक खरगोश दिख रहा है जो हॉट-एयर बलून में बैठा है. दरअसल आज के दिन वसंत की शुरूआत हो रही है जिसके चलते डूडल नीले रंग में बनाया गया है.


वसंत ऋतु का आज पहला दिन है, यानी कि आज दिन और रात का वक्त ठीक 12-12 घंटे का होगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी का सूर्य के प्रति किसी तरह का झुकाव नहीं होता, वो एक दम सीधी होती है.


साल में दो बार ऐसा होता है कि पृथ्वी का किसी भी तरफ झुकाव नहीं होता. इस दिन के बाद से दिन ज्यादा बड़े और गर्म होने लगते है. ये शुक्रवार 20 मार्च से 21 जून 2020 तक रहेगा. इस दिन को इक्विनॉक्स कहा जाता है. इक्विनॉक्स मार्च की 19, 20 या 21 मार्च को पड़ता है.