नई दिल्ली: सौरमंडल में आज शाम एक बड़ी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. जिसे सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने खास डूडल बनाया है. सबसे छोटे दिन और सबसे लंबी रात की शुरूआत भी आज से ही होगी. दरअसल दो बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे के बेहद नजदीक आ जाएंगे. इनके बीच की दूरी महज एक हाथ की होगी.


अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि बृहस्पति ग्रह अपने पड़ोसी शनि ग्रह के पास से प्रत्येक 20 साल के बाद गुजरता है, लेकिन इसका इतने नजदीक आना खास है. वैज्ञानिकों के मुताबिक दोनों ग्रहों के बीच सिर्फ 0.1 डिग्री की दूरी रह जाएगी.


वांदरबिल्ट विश्वविद्यालय में खगोलशास्त्र के प्रोफेसर डेविड वेनट्रॉब ने कहा, "मेरा मानना है कि यह कहना उचित होगा कि यह घटना आम तौर पर किसी व्यक्ति के जीवन में एक ही बार घटती है."


1623 में दोनों ग्रह इतने करीब आए थे
बता दें इससे पहले जुलाई, 1623 में दोनों ग्रह इतने करीब आए थे लेकिन सूर्य के नजदीक होने की वजह से उन्हें देख पाना लगभग असंभव था. वहीं, इससे पहले मार्च, 1226 में दोनों ग्रह करीब आए थे उस वक्त यह घटना देखना संभव था.


सबसे शानदार जैसलमेर के रेगिस्तान से दिखेगा
यह दुर्लभ नजारा सोमवार शाम 6.30 से 7 बजे देश में किसी भी हिस्से से दिखेगा लेकिन सबसे शानदार जैसलमेर के रेगिस्तान से दिखेगा. बाकी शहरों में सिटी लाइट्स से दूर कहीं से भी जहां अंधेरा होगा वहां से नजारा दिखेगा.


इस बच्ची के पास है अलग-अलग देशों के 5000 माचिस का कलेक्शन, देखिए तस्वीरें


Farmers Protest: एक तरफ से खुले हैं गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर, यहां देखिए- ताजा ट्रैफिक अपडेट्स