UP: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की तो उसने रास्ता बदल लिया और पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस की गोली से वो घायल हो गया.
ग्रेटर नोएडाः कानपुर में हुई मुठभेड़ के बाद आठ पुलिस के जवान शहीद हो गए. वहीं कानपुर की घटना के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईनामी बदमाश डकैती के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया. इस बदमाश के पास चोरी की मोटरसाईकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किये गए हैं. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दादरी पुलिस के मुताबिक, बीती रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर अलग से भागने लगा और अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.
डकैती के मामले में वांछित इरशाद
दादरी पुलिस ने भी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान इरशाद के रूप में हुई है, जो डकैती के मामले में काफी समय से वांछित चल रहा था और उस पर पर काफी मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने राजेश सिंह ने बताया कि बीती रात दादरी पुलिस चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान 25000 के नामी बदमाश के साथ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के ऊपर कई मामले दर्ज थे. इनामी बदमाश डकैती के मामले में भी काफी समय से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे अभी भी फरार, UP पुलिस की 100 टीमें कर रही तलाश Uttar Pradesh में सामने आए Teacher भर्ती घोटाले के नए मामले