जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए टाटा मोटर्स ने कारों के दाम 12 फीसदी तक कम किए हैं, कंपनी के इस फैसले के बाद टाटा की कारें 3,300 रूपए से लेकर 2.17 लाख रूपए तक सस्ती हो गई हैं।



जीएसटी (गुड एंड सर्विस टैक्स) का कार बाजार पर काफी सकारात्मक असर पड़ा है, पहले जहां कई तरह के टैक्स जैसे वैल्यू एडेड टैक्स और अलग-अलग सेस लगते थे, उनके स्थान पर अब जीएसटी को लागू किया गया है, इससे कारें पहले की तुलना में सस्ती हो गई हैं.



देखें कितनी सस्ती हुई हैं कारें?



  • कंपनी ने गाड़ियों के दाम 3300 रुपये से 2 लाख 17 हजार रुपये तक घटा दिए हैं जिसका फायदा देशभर के लोगों को मिलेगा. उधर टाटा मोटर्स ने कहा है कि जून में कंपनी के उत्पादन में 43 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है, इस दौरान गाड़ियों का उत्पादन 46 हजार 11 से घटकर 26 हजार 22 यूनिट रह गया है.

  • टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल यूनिट के तहत कारों के दाम 12 फीसदी कतक तो कम हुए ही हैं. वहीं टाटा की एक्सयूवी हेक्सा 2.17 लाख रुपये, हैचबैक टियागो 52,000 रुपये और कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर 60,000 रुपये तक सस्ती हुई हैं.

  • टाटा मोटर्स के छोटे कॉमर्शियल वाहन 1.1 फीसदी तक सस्ते हुए हैं और मीडियम और हैवी व्हीकल्स की कीमतों में आधा फीसदी तक की कमी आई है.


टाटा से पहले दूसरी कई कार कंपनियां भी अपनी कारों के दाम कम कर चुकी है, इस लिस्ट में होंडा भी शामिल है.

यह भी पढें : 2.27 लाख रूपए तक सस्ती हुईं होंडा कारें

हीरो मोटो कॉर्प ने GST का फायदा देने के लिए कीमतों में की कटौती

GST EFFECT: आपके सपनों की कार हुई सस्ती, यहां जानें- कितनी होगी बचत?

GST EFFECT: बिजली से चलने वाले घरेलू सामान अब कराएंगे जेब ढीली

GST से महंगा हुआ सोनाः जानिए वास्तव में गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी के दाम कितने बढ़े

रेलवे लाएगा इकोनॉमी AC कोचः किराया थर्ड एसी से कम पर फैसिलिटी पूरी

इस स्टोरी को ABP न्यूज़ ने संपादित नहीं किया है. ये cardekho.com की फीड से सीधे प्रकाशित की गई.