नई दिल्ली: पबजी गेम खेलने के दौरान एक युवक इतना मशगूल हो गया कि उसने पानी की जगह बैग से केमिकल निकाल कर पी लिया. इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार के लोग गमगीन हैं और आसपास में सन्नाटा पसरा हुआ है. यह मामला यूपी के आगर से जुड़ा हुआ है.


यहां के रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर एक युवक के शव को उतारा गया. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मध्य प्रदेश के ग्वालियर के चंद्रबनी का रहने वाला था. युवक चांदी के आभूषण बनाने वाली एक फर्म में काम करता था. सौरभ नाम का यह युवक अपने एक दोस्त के साथ गहने लेकर आगरा आ रहा था.


लड़के दोस्त ने बताया कि सौरभ पबजी गेम खेलने का शौकिन था. ट्रेन में सफर के दौरान वो हेडफोन लगाकर गेम खेलने लगा. इसी दौरान उसे प्यास लगी तो उसने बैग में से पानी पीने के लिए बोतल निकाली लेकिन उसने पानी की जगह गलती से केमिकल से भरी बोतल मुंह से लगा ली जबतक वह कुछ समझ पाता तब तक केमिकल उसके गले से नीचे उतर चुका था.


यह केमिकल चांदी की सफाई में इस्तेमाल किया जाता है. केमिकल पीने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. ट्रेन में उपचार न मिलने के कारण 45 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई. केमिकल पीते ही सौरभ चिल्लाने लगा जिसके बाद ट्रेन की चेन खींच दी गई.


गार्ड मौके पर आ गए लेकिन बीहड़ होने के कारण उसे कोई उपचार नहीं मिल सका. इसके बाद ट्रेन को आगरा केंट पर रोका गया. यहां डॉक्टर आ चुके थे लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है.