Hanuman Chalisa Row Live Updates: लोकसभा सचिवालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर मांगी रिपोर्ट
Hanuman Chalisa Row Live Updates: बेशक महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों लाउडस्पीकर को लेकर कुछ नए नियम बनाए, लेकिन यह विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा.
LIVE
Background
Hanuman Chalisa Row Live Updates: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. खबर आ रही है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) अब लाउडस्पीकर विवाद पर चर्चा करने के लिए ही होने वाली मीटिंग, यानी महाराष्ट्र की ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं जाएंगे. दरअसल ये बैठक लाउडस्पीकर विवाद पर चर्चा करने के लिए ही होनी है.
वहीं MNS नेता संदीप देशपांडे ने बताया कि इस बैठक में MNS नेत संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई इस सर्वदलीय मीटिंग में शामिल होंगे. उन्होंने राज ठाकरे के शामिल होने की जानकारी नहीं दी.
दरअसल हाल ही में देश के कई राज्यों में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बीच मनसे चीफ राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार से मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग की थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो वह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देंगे.
इसके अलावा मुंबई और ठाणे में हुई रैलियों में भी राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह खुद इन्हें हटाना शुरू कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है बल्कि उन्हें अपने धर्म पर गर्व है.
लोकसभा सचिवालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर रिपोर्ट मांगी
लोकसभा सचिवालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर रिपोर्ट मांगी है. 24 घंटे में ये रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी थी.
राणा दंपति की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट से खारिज
राणा दंपति की याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने इसके साथ ही दोनों FIR को कंबाइन करने से मना कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि दो अलग-अलग घटनाएं हैं, इसलिए दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए. हालांकि दूसरी FIR में गिरफ्तारी से पहले 72 घंटे का नोटिस देने का आदेश कोर्ट ने मुंबई पुलिस को दिया है.
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पर साधा निशाना
लाफडस्पीकर मामले में BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने जो बैठक बुलाई थी हमने उसका बहिष्कार करने का फैसला किया क्योंकि पिछले 3-4 दिनों में जिस प्रकार से पुलिस का उपयोग करते हुए विरोधी पार्टी के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया उसके बाद संवाद के लिए जगह कहां बचती है? उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं. अगर इस प्रकार की प्रवृत्ति यहां पर चलेगी तो हम भी उसका मुकाबला करेंगे। हम गृह मंत्री की बैठक में जाकर क्या करेंगे क्योंकि उस बैठक में मुख्यमंत्री तो उपस्थित ही नहीं हैं.
फडणवीस ने कहा कि 'हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है? हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह का गुनाह लगाकर दिखाएं'.
हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है? हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह का गुनाह लगाकर दिखाएं: देवेंद्र फडणवीस, BJP pic.twitter.com/cKZLt8Yuvq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2022
गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात
लाउडस्पीकर विवाद में दिल्ली में किरीट सोमैया सहित महाराष्ट्र बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की.
दिल्ली: किरीट सोमैया सहित महाराष्ट्र भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। https://t.co/lWlYqoZ16S pic.twitter.com/LZQRWZun4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2022
पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राज्य में टेरर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. वो पुलिस का माफिया की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसमें मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे भी शामिल हैं